- कहीं ब्लॉक ऑफिस तो कही इंटर कॉलेज में बनाया गया मतगणना केंद्र

- चार हजार मतगणना कर्मी पहले शिफ्ट में तो दो हजार दूसरी शिफ्ट में करेंगे मतगणना

GORAKHPUR : जिले के सभी 19 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को पूरे दिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार प्रशांत, सहायक उपनिर्वाचन अधिकारी सहित सभी अधिकारी मतगणना संबंधी तैयारियों में लगे रहे। वहीं ब्लॉकों पर टेबल, लाइट और बैरिकेडिंग लगाने संबंधी कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। कुछ ब्लॉकों में ब्लॉक कार्यालय तो कुछ में इंटर कॉलेज पर मतगणना की तैयारी की गई है। वहीं सभी मतगणना स्थलों पर भारी फोर्स की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने सभी ब्लॉकों की मतगणना रात आठ बजे तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है।

दो शिफ्टों में होगी मतगणना

जिले के सभी 19 ब्लॉकों में दो शिफ्टों में मतगणना होगी। 12 घंटे की एक शिफ्ट होगी। सभी ब्लॉकों में मिलाकर पहले चरण में करीब 4 हजार तो दूसरे चरण में दो हजार मतगणना कर्मी लगाए जाएंगे। ब्लॉक पर पुलिस बल के साथ जोनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। वहीं एसडीएम मतगणना पर नजर रखेंगे। जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम पर आई सूचनाएं सीआरओ ऑफिस पर जाएंगी जहां से प्रत्याशियों की जीत की घोषणा की जाएगी।

स्कूल बना मतगणना केंद्र

शुक्रवार को मतगणना से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कहीं स्कूल तो कहीं ब्लॉक कार्यालय को मतगणना स्थल बनाया गया है। बड़हलगंज में नेशनल इंटर कॉलेज, गोला में वीएसएवी इंटर कॉलेज, सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज के आठ कमरों में मतगणना कार्य किया जाएगा। सरदारनगर के सरैया में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के को मतगणना स्थल बनाया गया है।