फोटो
- बांसगांव में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में पडरौना 3-0 से विजयी
BANSGAON:
बांसगांव स्थित पं। जवाहर लाल नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज कैम्पस में एक सप्ताह से चल रहे राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट पर रविवार को पडरौना ने कब्जा कर लिया। फाइनल में पडरौना ने वाराणसी को 3-1 से रौंदा और ट्राफी जीत ली। मैन आफ द मैच और मैच के बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार पडरौना के खिलाड़ी समीरन, टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार वाराणसी के खिलाड़ी आशीष चौरसिया, मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार पडरौना के सुशांतो को मिला।
शुरू से रही बढ़त
टूर्नामेंट के फाइनल मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर के चलते कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ के चौथे मिनट में पडरौना के खिलाड़ी जर्सी नम्बर 12 समीरन ने एक शानदार मैदानी गोल मारकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। खेल के 34वें मिनट में पडरौना के ही जर्सी नम्बर 9 सुशांतु ने एक उम्दा गोल कर इस बढ़त को 2-0 कर दिया। मैच में शेष बचे 11 मिनट के खेल में वाराणसी की टीम गोल करने के लिये जूझ ही रही थी कि 39वें मिनट पडरौना के समीरन ने फिर एक गोल दागकर बढ़त को 3-0 पर ला दिया। मैच के अंतिम क्षणों में वाराणसी की टीम ने एक गोल मारा ही था कि उसके पहले ही रेफरी ने मैच के खत्म होने की सीटी बजा दी। इसके साथ ही पडरौना के खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े।
पुरस्कार वितरण के चीफ गेस्ट डॉ। संजयन त्रिपाठी रहे। इसके पूर्व देवरिया के जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किया। अश्वनी यादव ने आब्जर्वर और प्रकाश श्रीवास्तव ने सहायक आब्जर्वर की भूमिका निभाई। टूर्नामेंट के दौरान अविनाश सिंह अन्नू, विकास शाही, केपी सिंह तथा महेश ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों को मैच के अंतिम क्षणों तक बांधे रखा। इस दौरान टाउन क्लब बांसगांव राष्ट्रीय फुटबाल फेडरेशन फीफा के पैनल रेफरी मेहरूद्दीन, रउफ अहमद, राशिद तथा सतीश कुमार, टूर्नामेंट के संरक्षक यशवंत सिंह श्रीनेत एडवोकट, अध्यक्ष अश्वनी सिंह राजू, सुरेश सिंह एडवोकेट, उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, संजय सिंह, राजकुमार सिंह, प्रदीप सिंह, विश्वजीत सिंह, सुरेश निषाद, कृष्णपाल सिंह, शिव सिंह, नवाब अली, संतोष सिंह, शचिन्द्र शाही मौजूद रहे।