GORAKHPUR : चाहे जोड़ों का दर्द हो फिर कमर का, फिजियोथिरैपिस्ट के पास जाने से हर दर्द दूर हो जाता है। सिटी के पैसिफिक ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेजेज से पढ़कर निकलने वाले यंग डॉक्टर्स आयुर्वेदाचार्य पद्धति के माध्यम से बीमार व्यक्तियों का उपचार करते हैं। यहां एडमिशन लेने के लिए हर साल सैकड़ों स्टूडेंट्स आते हैं।

College profile

Name- Pacific Group Of Medical colleges

Adress: Lacchipur, Industrial Area, Gorakhpur

Established: 1998

न्द्बद्व: आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य अपने राष्ट्र की एक धरोहर ही नहीं बल्कि भौतिक चिंतन है। प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग से मानव समाज स्वस्थ बना रहे एवं रोगयुक्त होने पर स्वस्थ किया जा सके। यही आयुर्वेद का मूल सिद्धांत है। पैसिफिक कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च सेंटर के नाम से कॉलेज की स्थापना की गई है। वर्तमान समय से इस मेडकिल कॉलेज को भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, आयुष विभाग, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। इसके अलावा सीएसजेएम कानपुर यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त है।

Top Courses offered

- BAMS

- BPT

- Bsc MLT

- GNM

- Ayurved Nursing

Connect to your college

Phone no- 0551-2331656, 2330905, 2240206, 9839073807

Website- www.pacificcollege.co.in

For Admission:

Admission through CPMT, Ayurved association of UP/university।

पैसिफिक ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेज की स्थाना के पीछे मकसद है कि पूर्वाचल के स्टूडेंट्स को रोजगारपरक शिक्षा मिल सके।

डॉ। सैयद हबीब, चेयरमैन, पैसिफिक ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेज