GORAKHGPUR : रेलवे आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में 48वें बैच का दीक्षांत परेड ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें बतौर चीफ गेस्ट जीएम राजीव मिश्र ने मार्च पास्ट की सलामी ली। जीएम ने आपीएफ को इंडियन रेल का कवच बताते हुए कहा कि वह रेल सम्पत्ति के साथ ही फीमेल और बुजुर्ग पैसेंजर्स की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इसमें 183 सिपाहियों ने 6 माह की ट्रेनिंग कंप्लीट की है और आज से यह आरपीएफ की टीम में शामिल हो जाएंगे। इस दौरान जीएम ने ट्रेनी कांस्टेबल्स और ट्रेनिंग सेंटर को पचास हजार का सामूहिक प्राइज देने की घोषणा की। इस मौके पर चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर एनके सक्सेना के साथ ही सीनियर रेल ऑफिसर, एंप्लाइज और सिक्योरिटी फोर्स के जवान मौजूद रहे।