-यूपी सीपीएमटी-2015
-एक हजार अप्लिकेंट्स ने नहीं किया अपने अप्लिकेशन में करेक्शन
GORAKHPUR: यूपी सीपीएमटी-ख्0क्भ् में करीब एक हजार से ज्यादा अप्लिकेंट्स परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। इन्होंने अपने अप्लिकेशन फॉर्म में काफी गलतियां की हैं और तय समय में इनमें करेक्शन भी नहीं किया। डीडीयूजीयू की कोर कमेटी की मानें तो फॉर्म करेक्शन की डेट समाप्त हो चुकी है। इसलिए इनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
इंफॉर्मेशन के बाद भी नहीं किया करेक्शन
यूपीसीपीएमटी को-आर्डिनेटर प्रो। अजेय गुप्ता ने बताया कुल क्,फ्0,000 अप्लिकेंट्स ने अप्लाई किया था। इनमें से करीब पांच हजार अप्लिकेंट्स के फार्म में गलतियां पाई गई थी। गलती करने वाले अप्लिकेंट्स को एसएमएस और ईमेल के थ्रू इंफॉर्म किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी एक हजार कैंडिड्टेस ने फार्म में करेक्शन नहीं किया है। जिसके चलते उन्हें यूपी सीपीएमटी से वंचित होना पड़ेगा।
ख्0 हजार ने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
यूपी सीपीएमटी के लिए अप्लाई किए कैंडिड्टेस ने 8 मई से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना शुरू कर दिया है। पहले दिन ख्0 हजार कैंडिड्टेस ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड यूपीसीपीएमटी की वेबसाइट पर फार्म नंबर और बर्थडेट भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।