गोरखपुर (ब्यूरो)।बिजली निगम की झोली में 370 करोड़ रुपए बकाया भुगतान किया। बदले में बिजली निगम ने इन बकाएदारों को 140 करोड़ रुपए छूट दी है। निगम को मिली यह राशि लंबे समय से बकाए खाते में चल रही थी। हालांकि तमाम प्रयास के बाद बेच 15 लाख से अधिक बकाएदार कंज्यूमर्स ओटीएस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जबकि बिजली निगम प्रचार-प्रसार और नोटिस के माध्यम से उन्हें लुभाने का प्रयास कर रही है लेकिन यह भी काम नहीं आ रही है।
ब्याज में छूट
प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन ने बकाएदारों से वसूली के लिए ब्याज में छूट देने के लिए 8 नवंबर को ओटीएस स्कीम लागू की। इसके पहले चरण में बकाएदारों को सरचार्ज में 100 परसेंट छूट देने की घोषणा की। दूसरे चरण में सरचार्ज में 90 परसेंट छूट देने के साथ ही अंतिम चरण में 80 परसेंट छूट देकर बकाया वसूली की है। इससे एलएमवी-वन श्रेणी, एलएमवी-सेकेंड श्रेणी व निजी नलकूप श्रेणी के बकाएदारों को शामिल किया गया। इसके तहत गोरखपुर प्रथम जोन में करीब 1.13 लाख बकाएदारों ने 60 करोड़ छूट लेकर 149 करोड़ बकाए का भुगतान कर बकाएदारी के दाग से मुक्ति पा ली है। वहीं गोरखपुर मंडल के सेकेंड जोन के करीब 1.68 लाख बकाएदारों ने 80 करोड़ रुपए छूट लेकर 221 करोड़ जमा कर बकाएदारी का दाग धूल लिया है।
16 जनवरी ओटीएस स्कीम का लास्ट डेट
पावर कारपोरेशन ने ज्यादा से ज्यादा बकाएदार कंज्यूमर्स को लाभ पहुंचाने के लिए ओटीएस स्कीम की डेट 16 जनवरी कर दी है। इसमें करीब पांच दिन बीत चुके हैं। अभी 11 दिन और बचें हैं। इस दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यालय और कैश जमा काउंटर खुले रह रहे हैं। अभियंताओं का कहना है कि ओटीएस स्कीम को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही बकाएदारों के मोबाइल फोन पर कॉल कर सूचना दी जा रही है। इतना ही नहीं नोटिस भी भेजा जा रहा है और डोर-टू-डोर बिजली कर्मचारी पहुंच कर उन्हें प्रेरित भी कर रहे हैं। इसके बावजूद भी बकाएदार कंज्यूमर्स इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं।
दोनों जोन के इन उपभो1ताओं को मिला लाभ
जोन बकाएदार उपभोक्ता भुगतान छूट
गोरखपुर प्रथम 630214 1.13 लाख 149 करोड़ 60 करोड़
गोरखपुर द्वितीय 1234572 1.68 लाख 221 करोड़ 80 करोड़
ओटीएस स्कीम के तहत बकाएदारों को लाभ दिलाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है। स्कीम में बड़ी संख्या में बकाएदारों ने रूचि लेकर छूट का लाभ लेकर बकाएदारी से मुक्ति पाई है। बकाएदारों से अपील है कि समय रहते ओटीएस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
ई। आशु कालिया, चीफ इंजीनियर