गोरखपुर (ब्यूरो)। अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के संयुक्त प्रयास से आर्गनाइज कार्यक्रम में जहां आजादी के 77वर्ष एवं पवित्र सावन मास कार्यक्रम का लुत्फ महिलाओं ने लिया। वहीं, महिलाओं ने सांस्कृतिक संध्या में अपनी भागीदारी दिखाकर सबका मन मोह लिया। इस आयोजन में देश की आजादी के लिए नारी शक्ति के योगदान की भूमिका अदा की गई।

सभी ने उठाया लुत्फ

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष पूर्वी नारायण ने बताया, अपने देश के विकास के लिए नारी शक्ति को एक नागरिक के रूप में क्या करना चाहिए। यह हमने इस प्रोग्राम के माध्यम से कर दिखाया। प्रोग्राम की चेयरमैन सुमित्रा अग्रवाल की देखरेख में आयोजित किया गया। यह प्रोग्राम पारिवारिक माहौल में संपन्न हुआ। सभी ने इसका आनंद लिया।

लोकगीत कजरी की प्रस्तुति

इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की। इसी के साथ पवित्र श्रावण मास, जो कि भगवान शिव की आराधना के लिए पवित्र माना जाता है। ऐसे में इस मौके पर परंपरागत लोकगीत कजरी की प्रस्तुति देकर इस अवसर को आनंदमय बना दिया। कजरी गीत में वृंदा जैन, स्मिता मोदी, वीथिका माथुर, सीमा भगत एवं अनीता की प्रस्तुति ने खुशनुमा माहौल बना दिया। क्लब के सदस्यों के बीच में कई गेम हुए और अंत में विशेष हाउ जी का आयोजन हुआ, जिसने सभी को उत्साहित कर दिया।

यह प्रोग्राम देशभक्ति और सावन बेस्ड था। हमने देशभक्ति गाना गाया और डांस भी किया। मुझे यह पल नहीं भूलेगा। काफी अच्छा लगा।

निकिता अस्थाना

हमेशा की तरह इस प्रोग्राम में हर तरह की विधा को शामिल किया गया। हम महिलाओं को डेली लाइफ से दूर होकर ऐसे प्रोग्राम में शामिल होने पर काफी अच्छा लगता है।

रीना तिवारी

जिस उद्देश्य के लिए हमने इस प्रोग्राम को कंडक्ट किया। वह पूरा हुआ और हमें इसकी बेहद खुशी है। टीम ने भी खूब एज्वॉय किया। दैनिक जागरण आईनेक्सट को भी थैंक्यू।

विथिका माथुर

मुझे गाने का शौक है। मुझे इनरव्हील क्लब और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के संयुक्त प्रयास से आर्गनाइज प्रोग्राम में गाने का अवसर मिला। ऐसे आयोजन हम सभी को प्रेरित करते हैं।

वृंदा जैन

इनरव्हील क्लब ऑफ गोरखपुर और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का कार्यक्रम शानदार रहा। कजरी गीत और डांस करके हमें अच्छा लगा। हमने खूब एंजॉय किया।

साधना अग्रवाल

हमने पूरी कोशिश की कि इनरव्हील क्लब और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के प्रोग्राम में जोश भरा माहौल हो जाए। और वैसा ही हुआ, जिससे मुझे खुशी हुई।

सुमित्रा अग्रवाल