गोरखपुर (ब्यूरो).इस अभियान में वो लोग भी जुड़ सकते हैं, जिन्होंने पहले से अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए हैं। इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र की पुलिस से सम्पर्क करना होगा। पुलिस द्वारा एक वेबसाइट बनाई जा रही है। जिसपर कैमरा लगवाने वाले आम लोग जुड़ सकेंगे। इसके लिए उन्हें सबसे पहले घर पर कैमरे लगवाना होगा। इसके बाद पुलिस टीम घर जाकर इसका इंस्पेक्शन करेगी। फिर कैमरे लगवाने वाले घर के ओनर वेबसाइट पर नाम दर्ज कराकर त्रिनेत्र मित्र बनाएगी। इसके लिए उन्हें त्रिनेत्र मित्र का सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
176 स्थानों पर लगाए गए कैमरे
गोरखपुर शहर में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान से जुड़कर 91 व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा 176 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम पूरा हो चुका है। इसकी मदद से कई घटनाओं का खुलासा भी हो रहा है। इसके साथ ही रूरल इलाके में 300 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के लिए संभ्रात लोगों द्वारा सहमति दे दी गई है।
दीपावली पर पब्लिक से मांगा गिफ्ट
एडीजी जोन ने पब्लिक से अपील करते हुए कहा है कि इस दीपावाली आप लोग सीसीटीवी कैमरे लगवाकर एक-दूसरे को सुरक्षा का गिफ्ट दें।
कैमरे लगवाते समय दें ध्यान
- सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ उसमे कम से कम 30 दिनों तक की रिकॉर्डिंग की सुविधा हो।
- कैमरे अपने घर के प्रवेश द्वार पर ही लगवाएं।
- कैमरे की ऐसी क्वालिटी हो जिससे किसी के भी चेहरे की पहचान हो सके।
- पांच से दस हजार का आएगा खर्च।
- ओनर रिकॉर्डिंग अपने पास रखेगा। उसकी अनुमति के बिना कोई कैमरे की जांच या रिकॉर्डिंग नहीं मांग सकता है।
- जिन घरों में पहले से कैमरे लगे हैं, वे पुलिस से सम्पर्क कर त्रिनेत्र मित्र बन सकते हैं।
आईजीएल बनाएगा वीडियो वॉल
चौक चौराहों पर लगे कैमरों को नियंत्रित करने के लिए वीडियो वॉल बनाई जाएगी। वीडियो वॉल बनाने की जिम्मेदारी आईजीएल ने ली है। वीडियो वॉल से सारे कैमरे नियंत्रित हो सकेंगे।
पब्लिक की सुरक्षा के लिए आम नागरिकों से भी अब अपील की जाएगी कि वे अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए त्रिनेत्र मित्र बनें। इस दीपावली सभी लोग एक दूसरे को सुरक्षा का गिफ्ट सीसीटीवी कैमरे लगवाकर दें।
- अखिल कुमार, एडीजी जोन