गोरखपुर (ब्यूरो)।अब शहर और रूरल एरियाज में कहीं भी कोई घटना होगी, तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाएगी। गोरखपुर में कैमरों की डिमांड को देखते हुए कंपनियों ने भी स्पेशली यहां के लोगों के लिए स्पेशल ऑफर 31 जनवरी चलाया है। इस अवधि में सस्ती कीमत पर पब्लिक को सीसीटीवी कैमरे मिलेंगे।
एडीजी की अपील कंपनियों ने स्वीकारी
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गोरखपुर में रूरल और शहर एरिया के दुकानों, घरों और संस्थानों में तेजी से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। शहर को सुरक्षित बनाने के लिए पब्लिक का इंट्रेस्ट देखकर एडीजी अखिल कुमार ने कंपनियों से अपील की थी कि वे प्रोत्साहन के रूप में सीसीटीवी कैमरों की कीमतों में ऑफर की घोषणा करने पर विचार करें। इसके बाद कंपनियों ने अपनी टीमें भेजकर यहां सर्वे कराया। त्रिनेत्र अभियान की लोकप्रियता देखकर कंपनियों ने 31 जनवरी तक ऑफर चलाने की घोषणा की है।
बन चुके 12,013 त्रिनेत्र मित्र
घर-घर कैमरा अभियान से गोरखपुर के लोग तेजी से जुड़ रहे हैं। इस अभियान में अब तक 12,013 त्रिनेत्र मित्र का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। वहीं और भी लोग इसमे तेजी से जुड़ रहे हैं।
आईडी प्रूफ दिखाकर ले सकते हैं फायदा
सस्ते सीसीटीवी कैमरे का फायदा कोई बाहर का ना उठा सके। इसके लिए गोरखपुराइट्स को अपना आईडी प्रुफ दिखाना होगा।
तीन कंपनियों से हुआ टाइअप
ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने तीन कंपनियों दाहूआ, सीपी प्लस और हाई फोकस से टाइअप किया है।
ऑफर और मार्केट रेट
स्टैंड एलोन आईपी कैमरा 2 मेगा पिक्सल
मार्केट रेट- 2150
ऑफर रेट- 1650
आउट डोर आईपी कैमरा 4 मेगा पिक्सल
मार्केट रेट- 4500
ऑफर रेट- 2799
सीसीटीवी सर्विलांस किट
मार्केट रेट- 9000
ऑफर रेट- 5990
एचडी 4 कैमरा सेटअप
मार्केट रेट- 12,599
ऑफर रेट- 7999
एडी 2 कैमरा सेटअप
मार्केट रेट - 9599
ऑफर रेट- 5599
किस थानाक्षेत्र में कितने कैमरे
कोतवाली 439
कैंट 432
गुलरिहा 431
गीडा 416
शाहपुर 390
रामगढ़ताल 382
चिलुआताल 399
बड़हलगंज 325
पीपीगंज 309
गोला 300
सिकरीगंज 296
कैंपियरगंज 266
राजघाट 231
झंगहा 277
सहजनवां 220
गोरखनाथ 222
खोराबार 203
चौरीचौरा 199
तिवारीपुर 188
बांसगांव 184
पिपराइच 150
उरुवा बाजार 142
बेलघाट 115
खजनी 105
गगहा 77
हरपुर बुदहट 70
बेलीपार 32
ऑपरेशन त्रिनेत्र में पब्लिक का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। पब्लिक घर-घर कैमरा लगवा रही है। गोरखपुर में कैमरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियों से ऑफर लाने का अनुरोध किया था, जिसे कंपनियों से स्वीकार कर 31 जनवरी तक ऑफर की घोषणा भी कर दी है।
अखिल कुमार, एडीजी जोन