गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखपुर सराफा बाजार में सिर्फ हॉलमार्क ज्वेलरी ही बिकेगी। हिन्दी बाजार, गोलघर, अलीनगर, असुरन, रुस्तमपुर एरिया के सराफा कारोबारी फ्राईडे को अपने-अपने शोरूम में शुक्रवार को ज्वेलरी के पूरे स्टॉक को चेंजकर नए स्टॉक रखते नजर आए।
4 अंक का नहीं अब 6 अंक का होगा एचयूआईडी
पहले चार अंक का हॉलमार्क ज्वेलरी पर एचयूआईडी होता था, लेकिन सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए 6 अंक की कर दी है। अब कस्टमर्स 6 अंक वाली हॉलमार्क ज्वेलरी खरीदें। साथ ही बाई बैक गारंटी रसीद भी सराफा कारोबारी से मांग लें। तब पर भी शक होने पर अन्य जगह जाकर चेक करा लें। सरकार द्वारा संचालित हालमार्क सेंटर पर जाकर 200 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी देकर प्रतिग्राम ज्वेलरी करा सकते हैं।
गोल्ड कैरेट मीटर का करें यूज
कस्टमर शोरूम से गोल्ड खरीद रहे हैं तो सराफा व्यापारी से बोलें कि कैरेट मीटर पर सोना रखकर देखें। कैरेट मीटर मशीन सोने का एक्स-रे कर देती है। कैसा सोना है कितने कैरेट का है। कितना मिलावटी है सभी वह जानकारी आपको मशीन बता देगी। मिलावटी होने पर सीधे बीआईएस डिपार्टमेंट को मेल कर सकते हैं।
इन पर भी होगा बदलाव
जीडीए
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपने संपत्तियों की कीमत बढ़ा दी है। आवासीय जमीन पर 15.6 प्रतिशत तो कॉमर्शियल 18.69 प्रतिशत को बोझ पड़ेगा। जो जमीन अभी तक नहीं बिकी उसी पर रेट बढ़ेगा। जीडीए का कॉमर्शियल 77 और आवासीय 100 संपतियों नहीं बिकी नहीं हैं।
एनएचएआई
एनएचएआई के गोरखपुर में तीन टोल प्लाजा। तेनुआ टोल प्लाजा, शेरपुर चमराह, और नैनसर टोलप्लाजा में आज से टोल टैक्स अधिक देना होगा। इससे अब आम जनता के जेब और भी ढीली करनी पड़ेगी। यह दरें शुक्रवारा-शनिवार रात 12 बजे से लागू हो गईं।
स्कूल चलो अभियान
सीएम योगी आदित्यनाथ आज से स्कूल चलो अभियान 2023-24 की शुरुआत करेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा-1 से 8 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिक से अधिक नामांकन हो यही उद्देश्य है।
ऑपरेशन सुदर्शन
गोरखपुर जोन को ड्रग्स मुक्त कराने के लिए एडीजी अखिल कुमार ऑपरेशन 'सुदर्शनÓ की शुरुआत आज करेंगे। आपरेशन 'सुदर्शनÓ में ड्रग्स को जड़ से खत्म करने और लागों को सुधारने का काम करेगा। इससे तस्करी पर शिकंजा कसेगा।