गोरखपुर (ब्यूरो).युवा एंटरप्रेन्योर दिव्या प्राजापति ने बताया, हमें रूम की जरूरत थी। रूम मिल नहीं मिल रहा था। अपनी परेशानी को बिजनेस में कन्वर्ट कर किया। मेरे ऑनलाइन एमवनडी एप के जरिए लोग फ्री में किराये पर रूम खोज सकते हैं। नौकरी की जरूरत है तो ऑनलाइन ही आपको जॉब मिल सकती है। 20 से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया है।

ई-कॉमर्स स्टार्टअप से बेचें सामान

सीईओ मानवेन्द्र ने बताया, सिटी में एक और ई-कॉमर्स ऑनलाइन बाजार नीड गोरखपुराइटस के लिए अवेलेबल है। दुकानदारों को पूरा ऑनलाइन सेटअप दे रहा है वो भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट। क्च्र्रं्रक्रहृश्वश्वष्ठ.ष्टह्ररू से जुड़कर ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं। इसमें रेस्टोरेंट सर्विस एंड ई-कॉमर्स सर्विस है। इसमें खरीदारी करने से पॉइंट गेन करना होता है। यह पॉइंट उसको हर एक खरीदारी पर मिलता है। बस थोड़े ही पॉइंट गेन करने पर उसको सेम अमाउंट का दूसरा मोबाइल फ्री ऑफ कॉस्ट देते हैं। इससे गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, फैज़ाबाद, बनारस आदि शहरों के दुकानदार जुड़ सकते हंै।

डिजाइन योर ड्रीम से दिखा रहे हुनर

सिटी के शाहपुर एरिया निवासी दीपखिखा श्रीवास्तव ने चार लड़कियों के साथ मिलकर 'डिजाइन योर ड्रीमÓ की शुरुआत की है। इस स्टार्र्टअप में वह पेंटिंग्स, पोट्रेट, वॉल डिजाइनिंग आदि का काम करती हैं। शॉप के साथ ही ऑनलाइन भी ऑर्डर लेकर काम कर रही हैं। इनसे ऑर्डर लेने या काम कराने के लिए कोई भी व्यक्ति 'डिजाइन योर डीमÓ के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज से ऑर्डर कर सकता है। ऑन साइट वर्क के लिए भी इनसे संपर्क किया जा सकता है।