- कैश ऑन डिलेवरी व्यवस्था हुई चौपट

- ऑर्डर देने के बाद छुट्टे न होने से कैंसिल करना पड़ रहा है ऑर्डर

- वहीं, कोरियर कंपनीज भी 500 और 1000 के नोट लेने के लिए तैयार नहीं

केस -1

मोहद्दीपुर के रहने वाले राजेश ने ऑनलाइन शू ऑर्डर किया। 1600 कीमत के इस शूज की डिलेवरी बुधवार को होनी थी। मगर पिछले कुछ दिनों से चल रही करेंसी क्राइसिस की वजह से बुधवार को राजेश के पास कैश नहीं अवेलबल हो सका। वहीं कंपनी ने मैसेज के थ्रू बड़े नोट लेने से इनकार कर दिया। इसकी वजह से राजेश ने अपना ऑर्डर सामान डिलेवर होने के बाद कैंसिल कर दिया।

केस - 2

अबु बाजार के रहने वाले एसएम हुजैफा ने ऑनलाइन मोबाइल कवर ऑर्डर किया। बुधवार को डिलेवरी से पहले डिलेवरी ब्वॉय का फोन आया कि वह 100-100 के नोट तैयार कर लें, उनका सामान आ चुका है। हुजैफा ने बताया कि उसके पास पांच सौ का नोट है। इस पर कोरियर ब्वॉय ने कहा कि पैसा जमा नहीं हो पा रहा है, इस वजह से पांच सौ के नोट नहीं लिए जा रहे हैं। अगर आपके पास चेंज नहीं है, तो आप अपना ऑर्डर कैंसिल करवा लें।

GORAKHPUR: कोई भी सामान ऑनलाइन पसंद कर ऑर्डर किया और घर आने के बाद इसके पैसे चुका दिए। कैश ऑन डिलेवरी की इस सर्विस का जादू पिछले छह माह से गोरखपुराइट्स के सिर चढ़कर बोल रहा था। मगर 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद कैश क्राइसिस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस वजह से लोगों ने न सिर्फ अपने ऑनलाइन दिए ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं, बल्कि अगर उनके सामान की डिलेवरी हो भी जा रही है, तो पुराने नोट होने की वजह से उन्हें सामान पसंद होने के बाद भी लेने से मना करना पड़ रहा है। ऐसे में न सिर्फ कोरियर कंपनीज, बल्कि ऑनलाइन प्रॉडक्ट सेल करने वाली कंपनीज पर भी काफी इफेक्ट पड़ा है।

फोन कर पहले ले रहे स्टेटस

सीओडी के दौरान डिलवेरी ब्वॉयज को वापस न लौटना पड़े, इसलिए कंपनी भी फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। कैश ऑन डिलेवरी ऑर्डर बुक करने वाले कंज्यूमर के पास 500 और 1000 का नोट तो नहीं है, इसका स्टेटस वेरिफाई करने के लिए वह पहले ही मैसेज के थ्रू कस्टमर्स को इनफॉर्म कर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डिलेवरी से ठीक पहले वह फोन कर भी इस बात को वेरिफाई कर रहे हैं कि जिसे वह डिलेवरी देने जा रहे हैं, उसके पास 500 और 1000 के नोट तो नहीं हैं।

70 परसेंट कम हो गए सीओडी ऑर्डर

अभी तक लोग ऑनलाइन पेमेंट से डरते थे, इसकी वजह से कैश ऑन डिलेवरी प्रोसीजर लोगों की पहली पसंद बना हुआ था। नाम न छापने की शर्त पर एक कोरियर एंप्लाई ने बताया कि इन दिनों करीब ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तो बढ़ा है, लेकिन सीओडी ऑर्डर की तादाद में करीब 70 परसेंट तक कमी आ गई है। ऐसा कैश लेने के दौरान 500 और एक हजार रुपए की नोट होने से हो रहा है। वहीं प्री-पेड ऑर्डर की तादाद काफी बढ़ गई है।