गोरखपुर (ब्यूरो)।अब यात्री मोबाइल फोन से भी किराए का ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। किराया व फुटकर लेकर चलने से छुटकारा तो मिलेगा साथ ही पैसेंजर्स को इससे सहूलियत भी मिलेगी।

अभी ऑनलाइन पेमेंट नहीं

रोडवेज की तर्ज पर ई बस कंडक्टर्स को भी एंड्रायड टिकट मशीन तो दी गई है, लेकिन क्यूआर कोड के जरिए किराया पेमेंट की सुविधा अभी तक बहाल नहीं की जा सकी है। उधर इसे लेकर कई बार सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की मीटिंग हुई, जिसमें ऑनलाइन पेमेंट सुविधा को लागू करने का दावा किया लेकिन समय बीतने के साथ इसे लागू नहीं किया जा सका।

प्रक्रिया अंतिम चरण में

सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मुख्यालय स्तर से इसे लागू करने की प्रकिया अंतिम चरण में हैं। जल्द ही अगली मीटिंग में अंतिम मुहर लगनी है। यात्री एंड्रॉयड टिकट मशीन के क्यूआर कोड को स्कैन कर पेटीएम, गूगल पे, भीम एप और यूपीआई आदि से किराए का ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी किराए के पेमेंट की भी सुविधा होगी।

27 ई-बसों का हो रहा संचालन

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि अभी तक महानगर के 27 ई-बसों को संचालन विभिन्न रूटों पर हो रहा है। इन बसों से डेली हजारों लोग सिटी के एक से दूसरे छोर तक यात्रा करते हैं। किराया के लिए उन्हें डेली जेब में पैसे लेकर चलना पड़ता है। रास्ते में अक्सर फुटकर को लेकर कंडक्टर से किचकिच होती है। ऑनलाइन पेमेंट सेवा की सुविधा शुरू होने से पैसेंजर्स को सुविधा मिलने लगेगी। हालांकि पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए 25 नई ई बसों का संचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

ई बसों के पैसेंजर्स को किराए के ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने की तैयारी चल रही है। अलग मीटिंग में क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट की सुविधा जल्द ही लागू कर दी जाएगी। ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से पैसेंजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही ई बसों का राजस्व भी बढ़ेगा।

- पीके तिवारी, कार्यपालक अधिकारी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड