-कॉल कर लाखों रुपए ठगी करने वालों ने मोदी-ओबामा के रिश्ते को बनाया हथियार

-लकी ड्रा में विनर बता कर कर रहे ठगी

GORAKHPUR: ओबामा के साथ मुलाकात में पहने हुए मोदी के सूट की नीलामी करोड़ों रुपए में हो चुकी है। दूसरी ओर ओबामा (अमेरिका) के साथ मोदी (इंडिया) के रिश्तों को भी कुछ लोग नीलाम करने पर तुले हैं। रिश्तों के नीलामी करने वाले कोई और नहींऑनलाइन ठग हैं।

'ओबामा इंडिया आए थे। इससे इंडिया की स्थिति व‌र्ल्ड में मजबूत हुई है। ओबामा इंडियंस को भी कुछ दे गए हैं?' इस सवाल के जवाब से शायद हैरान होंगे, लेकिन यह सच है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ख्म् जनवरी को इंडिया आए थे, लेकिन ओबामा के जाने के बाद ऐसा कुछ हुआ, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए। फोन पर कुछ लड़कियों ने दर्जनों लोगों को लखपति बना दिया। फोन पर कहा गया, 'इंडिया के रिश्ते पूरे व‌र्ल्ड में सुधर रहे हैं। इसको लेकर एक लकी ड्रा हुआ था। इसके विनर आप हुए हैं। आपने जीता है साढ़े चार लाख रुपए। इसके लिए आपको पहले भ्0 हजार रुपए जमा करने पड़ेंगे.' ये कॉल करने वाले ओबामा के सहयोगी या अन्य देश के लोग नहीं थे, बल्कि ये ठगी का जला लोगों को फांसने के लिए बुना गया था। संभवत इसमें कुछ लोग फंस भी गए। ऐसी ही एक कॉल गोरखपुर के धीरज कुमार सिंह के पास भी आई थी। ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी में प्रशासनिक अफसर के पद पर तैनात धीरज ने बताया कि वे इस जाल में फंसते-फंसते बच गए।

सूझबूझ ने बचा लिया, वरना

धीरज ने बताया कि घर में टीवी पर न्यूज चैनल चल रहा था। उसमें दिखाया जा रहा था कि भारत के संबंध सभी देशों से सुधर रहे हैं, जिससे देश की तरक्की होना निश्चित है। तभी मेरे मोबाइल पर घंटी बजी। उधर से एक लड़की ने हेलो कहा। नाम, पता पूछने के बाद उसने बताया कि इंडिया के दूसरे देशों से संबंध सुधर रहे हैं। इसको लेकर एक लकी ड्रा हुआ था। जिसमें आप विनर हुए हैं। आपने साढ़े चार लाख रुपए जीते हैं। यह सुनते ही धीरज कुमार सिंह के होश उड़ गए। मन में खुशी भी हुई तो दिमाग सचेत भी हुआ। मगर टीवी पर जो दिख रहा था, वहीं अचानक फोन पर सुनाई दिया तो एक बार पूरा विश्वास हो गया कि मैं लखपति बन गया हूं। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से फिर फोन आया। उसने कहा कि आपकी जीती हुई रकम जल्द आपके एकाउंट नंबर पर ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके लिए आप अपना एकाउंट नंबर बताए। मुझे शक हुआ तो मैंने एकाउंट नंबर याद न होने की बात कह कर टाल दिया। थोड़ी देर बाद फिर उसी नंबर से फोन आया। उसने आईसीआईसीआई बैंक का एकाउंट नंबर म्ब्ख्क्0क्भ्0098क् दिया। उसने कहा कि इस एकाउंट नंबर में भ्0 हजार रुपए जमा कर दें। इसके बाद साढ़े चार लाख रुपए की चेक आपके एड्रेस पर अगले तीन दिन में भेज दी जाएगी। मैंने कहा ठीक है। फिर दो घंटे बाद उसी नंबर से फोन आया और उसने पैसा जमा करने की बात पूछी। तब तक मैं समझ चुका था कि पूरा मामला फर्जी है।

कुछ दिन पहले मोबाइल पर एक फोन आया था। उसने मोदी-ओबामा के साथ विदेशों में सुधर रहे रिश्तों को लेकर किसी लकी ड्रा की बात की थी। जिसका विनर मुझे बताया था। साढ़े चार लाख रुपए का विजेता बता कर भ्0 हजार रुपए जमा करने को कहा था। मैंने इसकी कंपलेन ऑनलाइन पुलिस से की है।

धीरज कुमार सिंह, प्रशासनिक अफसर, ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी