गोरखपुर (ब्यूरो)। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह देश के 19 स्टेशनों से 25 मार्च को शुरू हो जाएगा। इसमें एनई रेलवे गोरखपुर के दो स्टेशनों गोरखपुर और वाराणसी को प्रॉडक्ट्स डिस्प्ले के लिए चुना गया है। जहां गोरखपुर का टेराकोटा और आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी को प्रमोट किया जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर 25 से पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
बजट 2022-23 में वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट' स्कीम की घोषणा की गई। इसके मुताबिक लोकल (स्थानीय) कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों और जन-जातियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉम्र्स पर लोकल उत्पादों की मार्केटिंग के लिए 'स्टॉल' लगाने की प्लानिंग की गई। इसमें खास तौर पर खाद्य पदार्थ, हस्त शिल्प उत्पाद, कलाकृतियां और हैंडलूम आदि एरिया के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर इनका शो-केस किया जाना था। एनई रेलवे को ओएसओपी के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गोरखपुर जंक्शन और बनारस स्टेशन पर 15 दिनों के लिए प्रोजेक्ट चलाने की परमिशन दी गई है। यह प्रोजेक्ट 25 मार्च 2022 से 15 दिनों के लिए चलाया जाएगा और इसमें डिस्प्ले करने वाले व्यक्ति को महज 500 रुपए अदा करने होंगे।
गोरखपुर में दो अधिकारियों को जिम्मेदारी
रेलवे ऑफिसर्स और ऑब्जर्वर को स्टेशन के इस खास प्रोजेक्ट के दौरान शिल्पकारों और पैसेंजर्स का फीडबैक भी लेना है। इसके लिए गोरखपुर जंक्शन पर दो अधिकारियों को इसकी कमान सौंपी गई है। टेराकोटा हस्तशिल्प स्टॉल के लिए लखनऊ मंडल के मंडल वाणिज्य निरीक्षक और स्टेशन डायरेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है। जबकि बनारस स्टेशन पर आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी स्टॉल के लिए वाराणसी मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक को जिम्मेदार बनाया गया है। इनसे कॉन्टैक्ट कर स्टॉल से जुड़ी दूसरी इंफॉर्मेशन भी हासिल की जा सकती है।
गोरखपुर
मंडल वाणिज्य निरीक्षक - 9794842962
स्टेशन डायरेक्टर - 9794842907
वाराणसी मंडल
सहायक वाणिज्य प्रबंधक - 9794843952
पायलट प्रोजेक्ट में कहां कौन प्रोजेक्ट
जोन स्टेशन प्रोजेक्ट
ईसीआर पटना मधुबनी पेंटिंग और रिलेटेड प्रोजेक्ट
ईसीओआर विशाखापटनम एटिकोप्पा टॉय (वुडन टॉय)
ईआर हावड़ा टैंट हैंडलूम सारी
एनएफआर गुवाहटी आसामी गमोचा
एसडब्ल्यूआर बेंगलुरु चन्नापटना वुडन टॉयज
एसआर चेन्नई सेंट्रल कांचीपुरम सारी
एससीआर तिरुपति कलमकारी सारी एंड टेक्सटाइल
एसईआर बालासोर कोकोनट मैट प्रॉडक्ट
एसईआर जलेश्वर सिल्वर एंड स्टोन ज्वैलरी
सीआर नागपुर बैंबू हैंडीक्राफ्ट्स
डब्ल्यूआर राजकोट टेराकोटा, क्रिमिक प्रॉडक्ट
डब्ल्यूसीआर कोटा कोटा डोरिया सारी
एसईसीआर बिलासपुर डोकरा बेल मेटल हैंडीक्राफ्ट
एनईआर गोरखपुर टेराकोटा हैंडीक्राफ्ट
एनईआर बनारस आजमगढ़ ब्लैक पॉटरी
एनआर वाराणसी कैंट वुडन टॉयज
एनआर पानीपत वुडन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स
एनडब्ल्यूआर जयपुर संगानेरी प्रिंट आइटम्स, जयपुरी रजाई
एनसीआर आगरा कैंट मार्बल हैंडीक्राफ्ट
पायलट प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न स्टेशनों को वन स्टेशन वन प्रॉडक्ट स्कीम के लिए चुना गया है। इसमें एनई रेलवे के गोरखपुर और बनारस स्टेशन का भी सेलेक्शन हुआ है। गोरखपुर में टेराकोटा और बनारस में आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का डिस्प्ले लगाया जाएगा।
- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे