गोरखपुर (ब्यूरो)।जहां पर डेली लाखों का वारा न्यारा हो रहा है। आस-पास के लोगों के साथ ही नाबालिग भी जुए में पैसे गंवा रहे हैं। मेले में पुलिस चौकी और सुरक्षा के लिए पीएसी भी लगाई गई है। इसके बाद भी यहां धड़ल्ले से जुआ चल रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने इस मेले का रविवार को रियल्टी चेक किया। जिसमे हैरान कर देने वाला सीन नजर आया।

सौ का 500 करने का दावा

मंदिर परिसर में लगे मेले में दूर-दूर से झूले, खाने पीने के स्टॉल और चुड़ी बिंदी के साथ ही घरेलु सामान की भी दुकानें लगी हैं। मेले में रविवार को काफी भीड़ हुई थी। जिसमें अधिकतर लोग जुआ खेलने में लगे हुए थे। मेले परिसर में एक नहीं बल्कि 20 से अधिक जगहों पर सौ रुपए को 500 करने का दावा किया जा रहा है। जिसको पाने की लालच में लोग पैसे गंवा रहे हैं। यहां 10 रुपए से लगाए हजार रुपए तक का एक बार में दांव लगाया जा रहा है।

अपनों को जिताकर दे रहे लालच

मेले में आए एक युवक ने बताया कि वो घूमने आया था। दोस्त के कहने पर उसने 1500 रुपए जुए में लगा दिया। उस युवक ने बताया कि जहां जुआ चल रहा है, वहां पर उनके लोग भी हैं, जिन्हें जीताकर हमें मुर्ख बनाया जा रहा है। जिससे हम लोग भी जुए में दांव लगाएं।

कई जिले से आए धंधेबाज

मेले में जगह-जगह भीड़ लगाकर जुआ खेलाया जा रहा है। हर अड्डे पर खेलने वालों की इतनी भीड़ हो जा रही है कि नए खिलाड़ी को इंतजार करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मेले में आए धंधेबाज बस्ती, सिद्धार्थनगर, कानपुर और अन्य जिलों से आए हैं।

तीन पत्ती से लगाए चल रही चर्खी

नेपाल के कैसिनो की तरह यहां पर भी (रोऊलेट गेम) गोल चर्खी चल रही है, जिस नंबर पर गोटी गिर रही है वो नंबर वाला अपने पैसे का कई गुना जीत रहा है। साथ ही तीन पत्ती, अंदर बाहर, लकी नंबर समेत कई प्रकार का जुआ यहां खेलाया जा रहा है। मेले परिसर में कहीं स्टॉल लगाकर तो कहीं पर जमीन पर बैठाकर जुआ खेलवाया जा रहा है।

मुझे 1500 रुपए घर से मिला था। मेले में दोस्तों के साथ बांसस्थान आया था। दोस्त सब जुआ खेलने गए मुझसे भी पैसा लगाने के लिए बोले। मैं पूरा पैसा हार गया अब घर जाने के लिए जेब खाली है।

विष्णु भारती, महाराजगंज

पापा ने 2700 रुपए मेला घूमने के लिए दिए थे। जीतने की लालच में 2000 हजार जुए में हार गया। जुआ वालों के अगल बगल उनके लोग हैं, जिन्हें वे जीताकर लोगों को मुर्ख बना रहे हैं।

रोहित कुमार, सहजनवा

इसकी जानकारी नहीं है। मेले में खुलेआम जुआ खेलाना गलत है। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच करवाता हूं।

मानुष पारीक, सीओ