- पुलिस को मिले सुराग, शुरू हुई तलाश

- शराब की दुकान, माइक्रो फाइनेंस कर्मचारियों से लूट

GORAKHPUR: जिले में माइक्रो फाइनेंस कर्मचारियों, शराब की दुकानों पर बदमाशों का एक गैंग लूटपाट कर रहा है। बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस को छानबीन में अहम सुराग मिले हैं। क्राइम ब्रांच के साथ ही थानों की पुलिस को वारदातों का खुलासा करने की करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस अफसरों ने कहा कि जल्द ही बदमाशों पर शिकंजा कस जाएगा।

काली बाइक का छाया खौफ

काली बाइक सवार दो बदमाश लगातार वारदात कर रहे हैं। हाल ही में बदमाशों ने शराब की दुकानों पर लूटपाट की। बड़हलगंज में शराब की दुकान से रुपए लूटने में दो लोगों को गोली मार दी। सिकरीगंज एरिया में बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी को निशाना बनाया। तकरीबन हर घटना को दो युवकों ने अंजाम दिया। बदमाशों की हरकत से देहात एरिया में काम करने वाले फाइनेंस कर्मचारी दहशत में आ गए हैं।

जनवरी में हुई लूटपाट की घटनाएं

23 जनवरी 16 बड़हलगंज के ओझौली में देसी शराब की दुकान पर लूटपाट, दो को गोली मारी

23 जनवरी 16 सिकरीगंज एरिया में सोपाईघाट में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से दो लाख की लूट

15 जनवरी 16 बेलघाट के छितौना गांव में पास कर्मचारी से 76 हजार की लूट

14 जनवरी 16 लसहड़ी में एसबीआई के सहायक मैनेजर से मोबाइल, नकदी की लूट

08 जनवरी 16 चौरीचौरा एरिया के जंगल अयोध्याचक में चार बदमाशों ने लूटपाट की।

8 जनवरी 16 गगहा के पिछौरा के पास बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटाकर फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 10 हजार रुपए, मोबाइल लूटा।

07 जनवरी 16 सिकरीगंज में माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से 61 हजार की लूट

07 जनवरी 16 उरुवा एरिया में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 62 हजार की लूट

07 जनवरी 16 गगहा एरिया के बंधवा गांव के पास माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 54 हजार की लूट

05जनवरी 16 बेलघाट एरिया के कुरी बाजार में दवा की दुकान में घुसकर लूटपाट

05 जनवरी 16 गगहा, हाटाबाजार में असलहा सटाकर बाइक एजेंसी के सेल्स मैन से 72 हजार की लूट

05 जनवरी 16 बड़हलगंज में लूटपाट में असफल होने पर बदमाशों ने ढाबा मालिक को पीटा।

02 जनवरी 16 बांसगांव के कौड़ीराम में दो ट्रक चालकों से लूटपाट

01 जनवरी 16 बांसगांव एरिया के हरनही पुलिया के पास बाइक सवार की बाइक लूटी

लूटपाट में शामिल बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके लिए थानों की पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम लगी है। कोशिश की जा रही है बदमाशों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाए।

अभय कुमार मिश्र, सीओ, क्राइम ब्रांच