गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने तेजी के साथ अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र और दिल्ली में तेजी के साथ केसेज बढ़ते देख यूपी

गवर्नमेंट ने धीरे-धीरे कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से गोरखपुर में कोरोना के नए केसेज न आएं, इसके लिए रेलवे

स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच करते हुए उसके फॉलोअप की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। सीएमओ आफिस की मानें तो 4 दिसंबर से एयरपोर्ट पर चल रही कोविड जांच में अब तक

1859 पैसेंजर्स की कोविड जांच की जा चुकी है। किसी में भी संक्रमण नहीं मिला है, लेकिन इनका फॉलोअप किया जा रहा है। सीएमओ आफिस में तैनात एआरओ केपी शुक्ला बताते

हैैं कि एयरपोर्ट पर जांच के लिए मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन और वॉर्ड ब्वॉय की तैनाती की गई है। प्रतिदिन 100 एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही हैं।

मेडिकल स्टाफ की हुई गठित विदेश या फिर दूसरे राज्यों से आने वाले मुसाफिर को जांच के बाद होम आइसोलेशन में सात दिन के लिए आइसोलेट किया जा रहा है। इन्हें प्रतिदिन

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फॉलो किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा कंट्रोल रूम में मेडिकल स्टाफ की टीम गठित की गई है, जो डेली कॉल कर उनके हाल चाल पूछती है।

फैक्ट फीगर

डेट - कुल जांच - विदेश से आने वाले मुसाफिर की जांच

28 दिसंबर - 150 - 82

27 दिसंबर - 170 - 70

26 दिसंबर - 155 - 48

25 दिसंबर - 143 - 48

24 दिसंबर - 120 - 36

23 दिसंबर - 167 - 65

इन नंबर्स पर दर्ज कराएं अपनी समस्याएं

- टोल फ्री नंबर 1075 या फिर कंट्रोल रूम नंबर 0551-2202205, 9532041882 या 9532797104 पर संपर्क कर सकते हैैं।

- अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो सीएमओ ऑफिस में उनसे संपर्क किया जा सकता है।

रेलवे स्टेशन पर नहीं होती जांच!

रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 70 हजार लोगों का मूवमेंट है, लेकिन यहां जांच होती नहीं और होती भी है तो नहीं के बराबर। आलम यह है कि जो टेबल जांच के लिए लगाई गई है।

स्टाफ के नदारत रहने के कारण उस पर पैसेंजर डटे रहते हैं। बस स्टेशन में भी पैसेंजर्स के जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां हैंड सेनेटाइजर पर भी ताला डाल दिया गया है। बस

स्टैंड पर सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, कोई मास्क पहने भी नजर नहीं आया।

वर्जन

एयरपोर्ट पर उतरने वाले मुसाफिरों पर निगाह है। उनकी कोविड जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर भी कोविड जांच की जा रही है। सभी आरआरटी टीम को एक्टिव कर दिया गया

है। कोविड जांच के साथ-साथ कांटैक्ट ट्रेसिंग, ट्रैवल हिस्ट्री ली जा रही हैैं।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर