- फजिर नमाज अदा करने गए रफीउद्दीन को सांड़ ने पटका

- बुजुर्ग का दाहिना पैर टूटा, जिला अस्पताल में भर्ती

GORAKHPUR: सिटी में आवारा जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। डेली किसी न किसी एरिया में आवारा जानवर लोगों को घायल कर रहे हैं। सैटर्डे को रसूलपुर के हरी मस्जिद गली में रहने वाले रफीउद्दीन अंसारी (क्0ब्) को एक सांड़ ने घायल कर दिया। स्थानीय लोग रफीउद्दीन को जिला अस्पताल लेकर आए। उनके पैर और आंख पर चोट आ गई थी।

फजिर की नमाज अदा करके घर लौट रहे थे

रफीउद्दीन अंसारी सुबह फजिर का नमाज अदा करके हरी मस्जिद से बाहर निकले। वहां कुछ और लोग थे। जहां वह खड़े होकर चाय पीने लगे। चाय पीने के बाद वह घर के लिए रवाना हुए। अभी वह अपने गली की मोड़ पर ही पहुंचे थे कि वहां पहले से खड़े एक सांड़ से उन पर हमला कर दिया। अचानक हमले से वह चौंक गए, इससे पहले वह कुछ कर पाते सांड़ से उठाकर पटक दिया। यह घटना देख रहे लोगों ने दौड़कर किसी तरह उनको बचाया।

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी सूचना फोन से दी तो उन्होंने कहा कि अब हम यह मामला नहीं देख रहे हैं। इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि सांड़ को लोग छेड़ते हैं तब मारते हैं। अगर दो दिन में यह सांड़ नहीं पकड़ा जाता है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

जुबेर अहमद, पार्षद वार्ड नं फ्भ् सूरजकुंड धाम