- बंद क्रासिंग के दौरान ट्रैक पार करने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आ गए चौरी चौरा निवासी राजाराम
GORAKHPUR: चौरी चौरा एरिया में बुधवार को एक बुजुर्ग की जरा सी असावधानी से जान चली गई। बंद क्रांसिग को पार करते समय बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस रूट पर एक महीने में यह तीसरी घटना है।
सुबह की घटना
चौरी चौरा एरिया के फुलवरिया गांव निवासी राजाराम चौधरी (60) राजगीर मिस्त्री थे। बुधवार की सुबह 6.30 बजे वह चौरी चौरा स्थित बंद क्रासिंग को पार कर रहे थे। इसी दौरान गोदान एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। तीन दिन पूर्व इसी तरह से बंद क्रॉसिंग पार करने में मुंडेरा बाजार के कपड़ा व्यवसायी श्यामलाल जायसवाल (70) की भी मौत हो गई थी।
बॉक्स
काश इंतजार कर लिए होते पिताजी
राजाराम के बेटे रमेश चौधरी ने पिता की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि काश पिताजी ने थोड़ा इंतजार कर लिया होता। रमेश ने बताया कि उनके पिता किसी को बालू दिलवाने के लिए भोपा बाजार गए थे। बालू नहीं मिलने पर घर लौट रहे थे। चौरीचौरा के पूर्वी क्रासिंग पर पहुंचे तो गोदान एक्सप्रेस को पास कराने के लिए क्रॉसिंग बन्द थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करने की जगह वे बंद क्रासिंग पार करने लगे। लोगों ने शोर मचाकर ट्रेन आने की उन्हें जानकारी दी लेकिन वे सुन नहीं पाए। राजाराम की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। उनकी पत्नी लालती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।