- खजनी एरिया के भगवानपुर की घटना
- हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस
GORAKHPUR: खजनी एरिया के भगवानपुर निवासी बजरंग सिंह की अबुझ हाल में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उनकी डेड बॉडी बिछौने पर मिली। परिजनों ने बीमारी से मौत की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि बजरंग सिंह नशे के आदी थे। हालांकि परिजनों ने उनको ब्लड प्रेशर और डायबिटीज का पेशेंट भी बताया।
डेड बॉडी देखकर दी हत्या की सूचना
बुधवार की रात परिवार के सदस्यों के साथ भोजन करके बजरंग सिंह अपने कमरे में सो गए। गुरुवार की सुबह वह काफी देर तक नहीं जगे तो परिजन उनको जगाने पहुंचे। माथे से खून बहता देखकर लोग अनहोनी से सहम गए। हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मर्डर की जानकारी मिलने पर पुलिस आनन फानन में गांव में पहुंच गई।
बीमारी से मौत की दी तहरीर
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो परिजनों ने बीमारी से मौत होने का अंदेशा जताया। पुलिस को बताया कि बजरंग सिंह की मौत होने के बाद बिल्ली उनके माथे पर पंजा मार रही थी। बिछौने पर नेचुरल काल होने से तरह-तरह की बातें होने लगी। हालांकि परिजनों ने ब्लड प्रेशर और शुगर की प्रॉब्लम का जिक्र करते हुए किसी तरह के संदेह से इंकार किया। बताया कि दो माह पहले बजरंग को हार्ट अटैक आया था। हालांकि परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वर्जन
मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मौत की वजह जानने के लिए डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- गोपाल त्रिपाठी, इंस्पेक्टर, कोतवाली