- एसओ को पता नहीं, सीओ कर रहे थे जांच
- जानकारी होने पर हैरत में पड़े एसएसपी
BELIPAR: बेलीपार एरिया के बाघागाड़ा फोरलेन पर केला व्यापारी से बदमाशों ने साढ़े 16 हजार रुपए लूट लिए। सोमवार की भोर में चार बजे हुई वारदात को एसओ ने फर्जी बताकर पल्ला झाड़ दिया। दोपहर दो बजे जानकारी होने पर एसएसपी लव कुमार आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने एसपी ग्रामीण, सीओ और एसओ से मामले की जानकारी ली। एसओ की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जवाब तलब किया। यहां तक कह दिया कि मन न लगे तो बता देना। हालांकि मामले की जानकारी होने पर बांसगांव सीओ जांच कर रहे थे।
थप्पड़ मार छीने रुपए
आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर, लालमऊ का ब्रजेश सोनकर केला व्यापारी है। सोमवार की सुबह करीब चार बजे वह केला लेने पिकअप से पडरौना जा रहा था। उसके गांव का ड्राइवर धर्मेद्र गाड़ी लेकर बाघागाड़ा के पास पहुंचा। तभी ब्रजेश नेचुरल कॉल पर चला गया। सड़क किनारे खड़ा हुआ। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। थप्पड़ मारकर केला खरीदने के रखी 16,500 रुपए नकदी छीन ली। इसकी भनक पिकअप ड्राइवर को नहीं लगी।
सिम निकालकर भागे बदमाश
व्यापारी से रुपए छीनने के बाद बदमाश फोरलेन पर बदमाश सहजनवां की ओर भाग गए। भागने के पहले बदमाशों ने व्यापारी के मोबाइल का सिम निकाल लिया। राहगीरों की मदद से उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना को फर्जी मानकर एसओ ने कोई कदम नहीं उठाया। अलबत्ता, नौसढ़ चौकी को प्रभारी को मौके पर जाने की बात कहकर निश्चिंत हो गए। दोपहर दो बजे एसएसपी लव कुमार को मामले की जानकारी हुई। लूट की सूचना में लापरवाही बरतने पर हैरत में पड़ गए। एसओ को फोन किया तो फर्जी मामला बताया गया। उधर सीओ बांसगांव ने मामले की जांच शुरू की। एसओ की लापरवाही को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है।
वारदात की सूचना पीडि़त ने दी थी। इसकी जांच की जा रही है। मामले के खुलासे का निर्देश दिया गया है।
लव कुमार, एसएसपी