गोरखपुर (ब्यूरो)।बीते 3 दिन में करीब 20 हजार लोगों में बिजली कटौती के चलते हाहाकार मच गया। सेमरा नंबर एक में शनिवार को पूरी रात बिजली सप्लाई ठप रही। मोहद्दीपुर बिजली कंट्रोल रूम में सुबह से लेकर रात तक फोन घनघनाते रहे। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन 15 से 20 कंप्लेन दर्ज की जा रही हैं, जोकि पिछले साल के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं। वहीं, बिजली की डिमांड बढऩे से विद्युत उपकरण भी फुंक रहे हं। कई इलाके में एबीसी केबल भी दगा दे जा रहे हैं।

सेमरा नंबर एक में पूरी रात बिजली सप्लाई ठप

बीआरडी मेडिकल कॉलेज सबस्टेशन से जुड़े सेमरा नंबर एक में शनिवार रात एबीसी केबल में फाल्ट होने की वजह से इलाके के लोग पूरी रात गर्मी से बेहाल रहे। उन्होंने जेई के पास कॉल किया। रविवार सुबह एबीसी केबल दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की जा सकी।

6 एरिया में बिजली की आंखमिचौली

रविवार (11 जून) को मोहद्दीपुर सबस्टेशन से जुड़े दरगहिया, ऊचया, बिछिया, पादरी बाजार सबस्टेशन के हनुमंत नगर, बक्शीपुर सबस्टेशन के जटेपुर और नार्मल सबस्टेशन के नौसढ़ एक घंटे से लाइट नहीं थी। वहीं, कई एरिया के लोग लो वोल्टेज की समस्या से जूझते रहे। इन इलाकों में रातभर बिजली सप्लाई आने जाने का सिलसिला जारी रहा। गर्मी से परेशान लोगों ने बिजली कंट्रोल नंबर पर शिकायत की। अभिषेक, पंकज कुमार तिवारी, किरन गुप्ता, रोशन और अमन ने बताया कि आये दिन बिजली कटौती से परेशानी बढ़ गई है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अलग-अलग एरिया में कटौती से 1400 से अधिक लोग बेहाल रहे।

4 एरिया में 2 घंटे तक रही कटौती

10 जून दुर्गाबाड़ी सबस्टेशन से जुड़े रामबाग, खोराबार सबस्टेशन से जुड़े आवास विकास कॉलोनी, नार्मल सबस्टेशन से जुड़े तुर्कमानपुर, अद्यौगिक सबस्टेशन से जुड़े जहीदाबाद रात में बिजली सप्लाई प्रभावित रही। कई जगहों पर आधे घंटे और दो घंटे की सप्लाई ठप रही। इतना ही नहीं लो वोल्टज की समस्या से भी लोग जूझते रहे। सप्लाई बहाल होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। 16,051 लोग बिजली कटौती से बेहाल रहे।

5 कॉलोनी में रहा बिजली संकट

9 जून को खोराबार, पादरी बाजार, मोहद्दीपुर, बक्शीपुर, कौड़ीराम, दुर्गाबाड़ी सबस्टेशन से जुड़े संकट नगर कॉलोनी, हनुमंत नगर, बिछिया, मियां बाजार, आवास विकास कॉलोनी आदि इलाके प्रभावित रहे। एक-एक घंटे के लिए बिजली सप्लाई ठप रही। इसकी वजह से कंज्यूमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। 2549 लोग बिजली कटौती से बेहाल रहे।

गर्मी अधिक पडऩे से बिजली सिस्टम पर लोड अधिक बढ़ गया है। सिटी के विभिन्न एरिया में फाल्ट की संख्या बढ़ गई है। बड़े फाल्ट के साथ छोटे फाल्ट भी मुश्किल खड़ी कर दे रहे हैं। संविदा कर्मियों के प्रयास से बिजली सप्लाई बहाल कराई जा रही है।

ई। यूसी वर्मा, एसई शहर

केस 1

बिछिया निवासी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि बिजली सप्लाई सही नहीं है। पूरी रात एक-एक घंटे सप्लाई प्रभावित रहती है। रात में नींद नहीं पूरी हो पाती है। सुबह उठते पानी की दिक्कत खड़ी हो जाती है।

केस 2

जटेपुर निवासी रोशन ने बताया कि बिजली सप्लाई कब आती है और कब चली जाती है। समय का पता नहीं रहता। गर्मी में पूरे दिन इलाके के लोगों को प्रॉब्लम होती है। समय से विभाग सूचना भी नहीं दे पाता है।

41 मिलियन यूनिट पहुंची बिजली डिमांड

आंकड़ों की मानें तो जून में एक से 11 तारीख तक सिटी में बिजली डिमांड 41 मिलियन यूनिट डेली पहुंच चुकी है। जबकि मई तक एक से 11 तारीख तक 35 मिलियन यूनिट डेली की बिजली डिमांड थी। इसी का नजीता है कि बिजली घरों के उपकरणों व तारों पर लोड अधिक आ गया है। वह ओवरलोडिंग की वजह से हांफ रहे हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैस शहरी एरिया में बिजली सप्लाई लड़खड़ा रही है। पूरी पूरी रात बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी होने से लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है।