-डीडीयूजीयू एनएसएस और फारेस्ट विभाग की तरफ से लगाए जाएंगे गोरखपुर-बस्ती मंडल में पौधे
GORAKHPUR : सिटी में जहां भी हेरिटेज प्लेसेज हैं, वहां अब आपको हरियाली नजर आएगी। इन प्लेसेज पर डीडीयूजीयू एनएसएस और फारेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से पौधे लगाए जाएंगे। पौधे लगाए जाने का प्रोसेज जुलाई के फर्स्ट वीक से स्टार्ट कर दिया जाएगा।
दो महीने तक चलेगा यह कैंपेन
डीडीयूजीयू एनएसएस को-आर्डिनेटर डॉ। अजय शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर-बस्ती मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के हेरिटेज प्लेसेज पर छोटे-छोटे पौधे लगाए जाएंगे। ताकि यहां आने वालों को खुशनुमा माहौल मिल सके। उन्होंने बताया कि हेरिटेज प्लेसेज पर कुल 33,000 एनएसएस वालेंटियर्स पौधारोपण करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कैंपेन दो महीने तक वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फारेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारियों की भी पूरी मदद ली जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से भी बात हो गई है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के हेरिटेज प्लेसेज पर लगाए जाने वाले पौधारोपण के लिए एनएसएस को-आर्डिनेटर्स के साथ मीटिंग की जाएगी। इसके लिए उन्हें दिशा-नर्देश दिए जाएंगे।