- अब तक सिर्फ नेशनल लेवल पर मिलता था अवार्ड
- प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स की मीटिंग में लिया गया फैसला
- इसके अलावा हुई कई और अहम फैसले
GORAKHPUR :
स्टेट लेवल पर प्रदेश में सबसे ज्यादा दम रखने के बाद भी एनएसएस वालंटियर्स के सामने कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब नेशनली मुकाबला होने की वजह से निराशा हाथ लगती है। भले ही प्रदेश में सबसे बेस्ट साबित हुए हों, लेकिन नेशनल में थोड़ी सी चूक परेशानी बढ़ा देती है। मगर अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश में दम रखने वालों का स्टेट अब सम्मान करेगा। यह फैसला उच्च शिक्षा सचिव कल्पना अवस्थी की अध्यक्षता में ऑर्गेनाइज हुई एनएसएस कोऑर्डिनेटर्स की समीक्षा मीटिंग में लिया गया। इस दौरान युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के ऑफिसर डॉ। अशोक श्रोती, डॉ। अंशुमाली शर्मा के साथ प्रदेश के ख्क् यूनिवर्सिटी के एनएसएस कोऑर्डिनेटर्स मौजूद रहे।
स्टेट लेवल पर कैंप भी होंगे ऑर्गेनाइज
अब तक सिर्फ नेशनल लेवल पर या फिर लोकल लेवल पर ही एनएसएस के कैंप ऑर्गेनाइज होते थे। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अब स्टेट के बेहतर टैलेंट को परखने के लिए स्टेट लेवल पर भी कैंप लगाए जाएंगे। इसमें प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के वालंटियर्स पार्टिसिपेट करेंगे। इसमें से स्टेट के बेस्ट वालंटियर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रोग्राम ऑफिसर्स के साथ बेस्ट वालंटियर्स की भी ट्रेनिंग कराई जाएगी। वहीं अगर किसी प्रोग्राम ऑफिसर के पास मेल आईडी नहीं है, तो उसको पोस्ट से हटाया जा सकता है। वहीं कॉलेज की आईडी न होने की कंडीशन में उस कॉलेज की यूनिट तक कैंसिल की जा सकती है।
एक रंग में रंगे नजर आएंगे वालंटिर्स
अब तक सिर्फ बैज के तौर पर पहचाने जाने वाले एनएसएस वालंटियर्स, अब एक रंग में रंगे नजर आएंगे। मीटिंग के दौरान रेड रिबन क्लब, स्काउट एंड गाइड्स और एनसीसी की तरह एनएसएस वालंटियर्स के लिए भी ड्रेस कोड रखे जाने पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही अब एनएसएस वालंटियर्स के लिए स्पेशल काउंसिलिंग सेल भी बनवाया जाएगा, जिसमें न सिर्फ एनएसएस वालंटियर्स की काउंसिलिंग कराई जाएगी, बल्कि उनको काउंसिलिंग के तौर तरीके भी सिखाए जाएंगे।