- 19 से 30 जनवरी तक असम में ऑर्गेनाइज होगा मेगा कैंप

GORAKHPUR :

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से क्9 से फ्0 जनवरी तक लगने वाले मेगा कैंप में डीडीयू के ब् होनहार शामिल होंगे। यह जानकारी डीडीयू एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि मांजुली जोहरत असम में ऑर्गेनाइज होने वाले मेगा कैंप में देशभर से ब्00 एनएसएस वालेंटियर्स पार्टिसिपेट करेंगे। इसके लिए ट्यूजडे को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेलेक्शन ट्रायल ऑर्गेनाइज किया गया। डॉ। मनोज तिवारी, डॉ। सत्यपाल सिंह, डॉ। पूर्णेश नारायण सिंह, डॉ। कनक मिश्रा की मौजूदगी में ब् वालंटियर्स का सेलेक्शन किया गया, जबकि वेटिंग लिस्ट में ब् वालंटियर्स को रखा गया है।

क्ख् दिनों तक चलेगा कैंप

डॉ। शुक्ला ने बताया कि एनएसएस का यह मेगा कैंप क्ख् दिनों तक चलेगा। इसमें फ‌र्स्ट 7 दिन कैंप से रिलेटेड एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की जाएंगी। जिसमें कैंप फायर के साथ कई कल्चरल एक्टिविटी भी होंगी। वहीं लास्ट के भ् दिन झारखंड के हिस्टोरिकल प्लेसेज पर एजूकेशनल टूर होगा। उन्होंने बताया कि कैंप के इनॉगरेशन में ऑर्गेनाइज होने वाले कल्चरल प्रोग्राम्स में वालेंटियर्स अपने रीजनल कॉस्ट्यूम्स में होंगे।

इनका हुआ सेलेक्शन - अवनीश धरदुबे, शशिकांत पांडेय, उपासना सिंह, नैना सिंह

वेट लिस्टेड - विवेक शर्मा, मारकंडेय चंद, शालिनी सिंह, सोनाली