GORAKHPUR: 'शहर हो या देहात, दिन हो या रात, यूपी 100 है सबके साथ' नारे से गुरुवार को शहर गूंजा। सुबह 11 बजे से एनएसएस की छात्राओं ने स्लोगन बो‌र्ड्स लेकर यूपी 100 की जागरुकता के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में रैली निकाली। रैली को एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो। अजय कुमार शुक्ला, सीओ कैंट अभय मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि 19 नवंबर से शुरू हो रहे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाए। जिससे हर पीडि़त को त्वरित न्याय मिल सके। आप सभी की जिम्मेदारी है कि यूपी 100 योजना को व्यापक स्तर पर प्रचारित करें। सीओ कैंट ने कहा कि 19 नवंबर से पूरे प्रदेश में इनोवा और बोलेरो सभी जगह तैनात रहेगी। अब कोई भी अपराधी बचकर नहीं जा पाएगा। कैंट इंस्पेक्टर ने एनएसएस वालंटियर्स के जोश एवं जज्बे की सराहना की। रैली प्रेमचंद पार्क से शुरू होकर हनुमान मंदिर, बेतियाहाता चौराहा, शास्त्री चौक से होते हुए अलहदादपुर से महाविद्यालय पर समाप्त हुई। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ। प्रियंका त्रिपाठी समेत अनेक टीचर, स्टूडेंट्स और पुलिस के जवान उपस्थित रहे।