- हरपुर बुदहट एरिया के कटाईटीकर की घटना
- फसल काटने गए किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस
GORAKHPUR : हरपुर बुदहट एरिया स्थित कटाइटीकर के पास नदी में अधजली डेड बॉडी मिली। ट्यूज्डे इवनिंग नदी किनारे गेहूं की फसल काटने गए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मर्डर के बाद युवक की डेड बॉडी को जलाने का प्रयास किया गया था। संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। प्रेम संबंधों में आड़े आने की वजह से हत्या की आशंका है।
नदी में अधजली डेड बॉडी देखकर मचाया शोर
कटाईटीकर के बगल से आमी नदी बहती है। गांव के भिरिया टोला के पास कुछ लोग गेहूं की फसल काटने गए। लोगों ने अधजला शव देखकर शोर मचाया। पब्लिक की सूचना पर चौकीदार पहुंचा। चौकीदार ने एसओ श्यामबिहारी को सूचना दी। एसओ ने अधजली डेड बॉडी को बाहर निकलवाया। उसके बाएं हाथ पर गोदने से लिखे नाम से पहचान हुई।
मस्कट में रहकर कमाता था रामाशीष
युवक की पहचान कटाईटीकर निवासी रामशीष के रूप में हुई। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का रामाशीष मस्कट में रहकर कमाता था। फरवरी मंथ में वह घर लौटकर आया था। मंडे नाइट वह अचानक लापता हो गया। तबियत खराब होने पर मौत की सूचना पास-पड़ोस को दी गई। पत्नी ने बताया इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया जा रहा था। नौसढ़ में मौत होने पर वहीं दाह संस्कार करा दिया गया, लेकिन शाम को उसकी डेड बॉडी गांव के पास बहती मिली।
गेहूं के बोझ से जलाई थी डेड बॉडी
पुलिस का मानना है कि गला कसकर युवक की हत्या की गई। उसके हाथ और पैर भी काटे गये थे। डेड बॉडी को गेहूं के बोझ से जलाने का प्रयास किया गया। अधजली लाश को नदी में फेंककर बदमाश फरार हो गए। प्रेम संबंधों में आड़े आने की वजह से उसका मर्डर करने की बात कही जा रही है।
युवक का मर्डर करने के बाद डेड बॉडी को जलाने का प्रयास किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की गई है।
श्याम बिहारी, एसओ हरपुर बुदहट