GORAKHPUR : अब नकहा जंगल के आस-पास रहने वाले पैसेंजर्स को रिजर्वेशन के लिए रेलवे स्टेशन नहीं आना पड़ेगा। रेल पैसेंजर्स को फैसिलिटी प्रोवाइड कराने के गर्ज से रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने नकहा स्टेशन पर बुकिंग युनिफिकेशन कर रिज‌र्व्ड टिकट भी देने का फैसला किया है। सोर्सेज की मानें तो अब सुबह क्क् से क् बजे के बीच पैसेंजर्स को वहां से रिज‌र्व्ड टिकट भी मिलेंगे।

बुकलेट बांटकर किया अवेयर

रोड सेफ्टी वीक के दौरान फ्राइडे को आरटीओ डिपार्टमेंट ने अवेयरनेस कैंपेन चलाया। इस दौरान उन्होंने खिचड़ी मेला के साथ सिटी के डिफरेंट एरियाज में लोगों को बुकलेट डिस्ट्रिब्यूट कर ट्रैफिक रूल के बारे में अवेयर किया। आरटीओ एम अंसारी ने बताया कि सैटर्डे को ट्रक, बस, ऑटो जैसे सभी ट्रांसपोर्ट के एसोसिएशन की मीटिंग रखी गई है, जिसमें उन्हें सेफ्टी प्रिकॉशन बताने के साथ ही फॉग के दौरान गाडि़यों में लगने वाली जरूरी चीजों के बारे में भी इंफॉर्मेशन दी जाएगी। जिससे कि एक्सिडेंट की तादाद को कम किया जा सके।