- गोरखपुर आरपीएफ की समस्याओं वाली वीडियो हुई वायरल
- रहने के लिए सही आवास नहीं, पसरी रहती है गंदगी
GORAKHPUR: अभी बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव, सीआरपीएफ के जीत सिंह और सेना के जवान यज्ञ प्रताप का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद गोरखपुर आरपीएफ का भी दर्द भरा वीडियो भी सामने आया है। विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म वाले रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में लगे जवानों के रहने के लिए सही आवास नहीं हैं। गंदगी इतनी कि कभी भी उन्हें बीमार बना दे। जवानों की समस्या वाली वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है। समस्या के बारे में जवानों का कहना है कि कई बार वरीय अधिकारियों को बताया गया लेकिन हालात नहीं बदले। हालांकि वीडियो के बारे में जवान कुछ नहीं बोल रहे हैं।
जर्जर आवास, सामने गंदा पानी
इस वीडियो में दिख रहा है कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित आरपीएफ बैरक के आवास कितने जर्जर हैं। आवासों के सामने गंदा पानी पसरा है। अब यह वीडियो किसने बनाई और क्यों, इस बारे में जवान कुछ नहीं बोल रहे। उनका कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से काफी पहले ही अधिकारियों को अवगत करा दिया था। इस वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
यहां रहते हैं 200 जवान
रेलवे के आरपीएफ बैरक में करीब 200 जवान रहते हैं। उन्हें अपने बैरक तक पहुंचने के लिए या फिर साफ-सुथरी वर्दी पहनकर ड्यूटी पर जाने के लिए गंदे सीवरेज के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बैरक की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। जर्जर हो चुकी यह बिल्िडग कभी भी हादसे का सबब बन सकती है।
अक्सर गिर जाते हैं जवान
नाम न छापने की शर्त पर जवानों ने बताया कि सुबह ड्यूटी पर आते व जाते समय कई बार हम लोग सीवर के गंदे पानी में गिर जाते हैं। ऐसे में हम लोगों को दोबारा नहा-धोकर दूसरी वर्दी पहननी पड़ती है। बैरक से बाहर निकले के लिए पैदल जाना संभव नहीं है क्योंकि पूरे परिसर में सीवर का गंदा पानी कई साल से बह रहा है। जवानों के मुताबिक ऐसे माहौल में रहने से उनके स्वास्थ पर भी काफी असर पड़ रहा है।
--------
वर्जन
आईजी आरपीएफ व सीपीआरओ