गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके तहत अब गोरखपुर में दो चीफ इंजीनियर बैठेंगे। एक के पास गोरखपुर विद्युत वितरण खंड की जिम्मेदारी होगी, जबकि दूसरा चीफ इंजीनियर देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज का काम देखेगा। इस कदम से बिजली व्यवस्था में खासा सुधार होने की उम्मीद है।
आदेश जारी
पॉवर कॉरपोरेशन के सहयोगी वितरण निगमों के अंतर्गत वर्तमान में क्रियाशील गोरखपुर वितरण मंडल के 6 वितरण क्षेत्र को दो भागों कर दो जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। जोन बनाने संबंधी पुनर्गठन का आदेश जारी कर दिया गया है। इस पुर्नगठन में सभी मंडल के जिलों को अलग-अलग दो जोन बना दिया गया है। मंडल मुख्यालय के जोन से जुड़े अन्य जिलों का अलग जोन बना दिया गया है। इसमें गोरखपुर के तीन वितरण खंडों को एक जोन और देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज को दूसरे जोन में शामिल किया गया है। अभी तक यहां नगरीय और ग्रामीण जोन का विभाजन नहीं था। इस विभाजन से उन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य इलाकों के अलग जोन बन जाएंगे।