- एनईआर की ओर से शुरु की गई लखनऊ-पाटिलपुत्र वाया गोरखपुर एक्सप्रेस
- सोमवार को लखनऊ से आने वाली ट्रेन गोरखपुर 10.10 बजे पटना के लिए हुई रवाना
GORAKHPUR: सोमवार को पहले दिन ही पैसेंजर्स को लेकर लखनऊ-पाटलिपुत्र (पटना) एक्सप्रेस गोरखपुर से सीधे पटना महज साढ़े चार घंटे में पहुंच गई। नई ट्रेन की यह सेवा सोमवार से स्थाई रूप से शुरू हो गई। यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को भी चलेगी। सीधे पटना तक जाने वाली इस ट्रेन के शुरू हो जाने से पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी। पैसेंजर्स के मुताबिक अभी तक पटना के लिए कोई सीधी ट्रेन न होने से काफी दिक्कत होती थी।
हाजीपुर होकर जाते थे पटना
अभी तक पैसेंजर्स को हाजीपुर में उतरकर सड़क मार्ग से पटना जाना पड़ता था। पैसेंजर्स को हाजीपुर में उतरकर पटना जाने के लिए बस या टैक्सी करनी पड़ती है। इसमें सबसे अधिक दिक्कत ऐसे पैसेंजर्स को होती है जो परिवार के साथ सामान लेकर चलते हैं। जानकारों के मुताबिक गोरखपुर से पटना तक रोजाना 2000 से अधिक पैसेंजर्स का आना जाना होता है, लेकिन रेल बजट आते ही एनईआर की ओर से शुरु की गई इस पहली ट्रेन से सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि बिहार की राजधानी पटना तक के पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिली है।
यह है शेड्यूल -
गोरखपुर से पाटलिपुत्र
गोरखपुर से प्रस्थान का दिन-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
गोरखपुर से प्रस्थान का समय-सुबह 10.10 बजे
पाटलिपुत्र (पटना) दोपहर 2.30
यहां होगा स्टॉपेज
देवरिया सदर, सीवान, छपरा और दिघवारा
पाटलिपुत्र से गोरखपुर
पाटलिपुत्र (पटना) से लखनऊ प्रस्थान का दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
पाटलिपुत्र से प्रस्थान का समय- 3 बजे
गोरखपुर पहुंचने का समय-शाम 7.20 बजे
यहां होगा स्टॉपेज
दिघवारा, छपरा, सीवान, देवरिया सदर