आप बनाइए अपनी पसंद का रेल बजट
- ट्रेन फैसिलिटी में सुधार की जरूरत हो या फिर और ट्रेन की डिमांड, रेल मिनिस्ट्री को बताएं
- पैसेंजर्स को कंफर्ट जर्नी के लिए रेलवे ने की पहल
- इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर रेल बजट 2015 के लिए दे सकते हैं सजेशन
syedsaim.raif@inext.co.in
GORAKHPUR : ट्रैवलिंग में आने वाली प्रॉब्लम हो या फिर आपके एरिया में अब तक ट्रेन फैसिलिटी की शुरुआत नहीं हुई हो। चाहे आपके हिसाब से रेलवे की किसी स्कीम में सुधार की जरूरत हो या फिर पैसेंजर्स की कंफर्ट, सिक्योरिटी और सेफ्टी को लेकर कुछ नए सजेशन हों। आपकी इन सब बातों पर अब अमल हो सकता है। रेलवे में सुधार के लिए पैसेंजर्स न सिर्फ सजेशन दे सकता है, बल्कि रेलवे के 2015 के बजट में क्या नया हो और आपके शहर के लिए क्या जरूरी चीजें हैं, इसको लेकर भी आप अपनी राय दे सकते हैं।
रेलवे की वेबसाइट पर मौजूद हैं लिंक
इंडियन रेलवेज की वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/ पर इस वक्त दो लिंक मौजूद हैं। इसमें एक लिंक के थ्रू आप अपने सजेशन दे सकते हैं, वहीं दूसरी ओर रेल बजट ख्0क्भ् के लिए भी आप अपनी राय शेयर कर सकते हैं। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि रेलवे ने इसके लिए कैटेगरी भी तय कर रखी है, इन टॉपिक्स पर अगर कोई सजेशन हो तो आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर 'सजेशन फॉर रेल बजट ख्0क्भ्' लिंक पर क्लिक कर दिए गए फॉर्म को फिल कर अपना सजेशन रेलवे से शेयर कर सकते हैं।
प्रॉब्लम है तो भी बताएं
अगर आपको रेलवे की सर्विस से कोई प्रॉब्लम है या फिर कोई आपसे रिश्वत मांग रहा है। तो आप इसकी कंप्लेन इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर दिए गए लिंक को क्लिक कर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको उस पर दिए गए फॉर्म को फिल करना होगा, जिसके बाद आपकी कंप्लेन रजिस्टर हो जाएगी। अपनी कंप्लेन का स्टेटस जानने के लिए भी इसमें फैसिलिटी दी गई है, जिससे आपको अपनी कंप्लेन का क्या स्टेटस है वह पता चल जाएगा।
बजट में इन प्वाइंट्स पर दे सकते हैं सजेशन -
कंप्यूटराइजेशन
इलेक्ट्रिकल
इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफ लाइंस
फाइनेंस
फुट ओवर ब्रिज
फ्राइट
इंफ्रास्ट्रक्चर
इनोवेटिव आइडियाज
लैंड
रेलवे लाइंस
रोड ओवर/अंडर ब्रिज
सजेशन ऑन क्राइम प्रीवेंशन
सेफ रनिंग ऑफ ट्रेन
डिजास्टर मैनेजमेंट
टूरिज्म रिलेटेड
टे्रंस
इन प्वाइंट्स पर कर सकते हैं कंप्लेन -
एलॉटमेंट्स ऑफ सीट्स/बर्थ बाई ट्रेन स्टाफ
बेडरोल कंप्लेन
बुकिंग ऑफ लगेग एंड पार्सल
करप्शन
कैटरिंग और वेंडिंग सर्विसेज
स्टेशंस पर सफाई
इंप्रॉपर बिहेवियर ऑफ स्टाफ
मल्टीपल कंप्लेन
पानी की दिक्कत
पैसेंजर्स बुकिंग
पंक्चुअल्टी ऑफ ट्रेंस
रीफंड ऑफ टिकट
रिजर्वेशन इशू
चोरी
अनऑथराइज पैसेंजर्स इन कोच
इंक्वायरी ऑफिस
फीड बैक सजेशन