RPF का प्रशिक्षित Bomb निरोधी दस्ता तैयार
- इसी महीने जवानों को मिल जाएगा Bomb squad equipment
GORAKHPUR: रेल पटरियों और स्टेशन पर आतंकी खतरों की चेतावनी के बाद आरपीएफ की ओर से सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता करने का क्रम जारी है। पटरियों पर गश्त और जवानों को गाडि़यों और आधुनिक हथियारों से लैस करने के बाद अब बम डिफ्यूज दस्ता भी तैयार कर लिया गया है। अब अगर रेलवे एरिया में किसी भी तरह के बम की सूचना मिलती है तो आरपीएफ को इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बम को डिस्पोज करने के लिए आरपीएफ को जिला पुलिस या अन्य एजेंसियों की मदद नहीं लेनी पड़ेगी। अब आरपीएफ के पास खुद का बम निरोधी दस्ता और बम डिस्पोजल इक्यूपमेंट होगा।
इक्यूपमेंट का टेंडर हुआ
लंबे समय से अटके बम डिस्पोजल इक्यूपमेंट के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की ओर से सिर्फ मुहर ही नहीं लग गई है, बल्कि इसका टेंडर भी जारी हो गया है। उम्मीद है इसी महीने आरपीएफ को बम डिस्पोजल इक्यूपमेंट से लैस कर दिया जाएगा।
ट्रेंड जवानों की हुई पोस्िटग
एनईआर में करीब 17 ऐसे जवान हैं जिन्हें बम निरोधी दस्ते के लिए ट्रेनिंग तो काफी पहले दी जा चुकी थी, लेकिन इक्यूपमेंट नहीं होने की वजह से इनसे यह सेवा नहीं ली जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक एनईआर के लिए बम डिस्पोजल इक्यूपमेंट का टेंडर होते ही इन जवानों की लिस्ट तैयार की गई। इन्हें अभी से ही इस दस्ते के लिए पोस्ट भी कर दिया गया।
अब नहीं बनेंगे मूक दर्शक
दरअसल अभी तक आरपीएफ के पास बम डिस्पोजल दस्ता व इक्यूपमेंट नहीं था। ऐसे में बम डिस्पोज करने के ट्रेंड जवान होने के बावजूद आरपीएफ ऐसे मामलों में मूक दर्शक बनी रहती थी।
आरपीएफ में बम डिस्पोजल करने वाले ट्रेंड जवानों की कमी नहीं थी, लेकिन इसका इक्यूपमेंट नहीं होने से अभी तक हमें दूसरों से मदद लेनी पड़ती थी। बम डिस्पोजल इक्यूपमेंट का प्रस्ताव पास होने के साथ इसका टेंडर भी हो गया है। जल्द ही एनईआर को इक्यूपमेंट मिल जाएंगे।
राजाराम, चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, रेलवे