- जीआरपी सीओ नम्रिता श्रीवास्तव ने स्कॉर्ट को रेसिप्ट देकर किया फॉर्मल इनॉगरेशन

- गोरखपुर से चलने वाली 118 ट्रेंस में चलता है जीआरपी का स्टाफ

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर से चलने वाली 118 ट्रेंस में अब गोरखपुराइट्स अपने साथ हुई घटना की एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। संडे को इसकी शुरुआत हो गई। इसका फॉर्मल इनॉगरेशन सीओ जीआरपी नम्रिता श्रीवास्तव ने स्कॉर्ट सिपाहियों को शिकायत रसीद बुक देकर किया। इस दौरान उन्होंने एफआईआर करने के लिए जरूरी हिदायत भी दी। उन्होंने बताया कि पहले ट्रेंस में एस 5 में 71 नंबर सीट रिजर्व थी, लेकिन अब बोर्ड ने एस-1 में 63 नंबर बर्थ जीआरपी के लिए तय की है।

नहीं छूटेगी ट्रेन

सीओ ने सभी स्कॉर्ट मेंबर्स को बुक सौंपते हुए बताया कि पैसेंजर्स से रिटेन कंप्लेन लेकर तीन कॉपियों में दी गई इस बुक को फिल करना है। इसमें पहली कॉपी जोकि सफेद रंग की होगी, स्कॉर्ट मेंबर के होम स्टेशन पर जमा होगी। दूसरी कॉपी जो हल्की गुलाबी कलर की होगी एफआईआर दर्ज कराने वाले वादी को दी जाएगी। वहीं हल्के हरे रंग की तीसरी कॉपी ऑन ड्यूटी स्कॉर्ट मेंबर नेक्स्ट स्टेशन पर जहां ट्रेन पर्याप्त समय के लिए रुकेगी, वहां कंप्लेन के साथ प्रोवाइड कराएगा। इस तरह रनिंग ट्रेन में एफआईआर आसानी से दर्ज भी हो जाएगी और उनकी ट्रेन भी नहीं छूटेगी।

स्कॉर्ट नहीं तो भी कर सकते हैं शिकायत

जिन ट्रेंस में जीआरपी का स्कॉर्ट चलता है, उसमें तो ऑन स्पॉट एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं अभी जिन ट्रेंस में स्कॉर्ट नहीं है, उन ट्रेंस पर पैसेंजर्स जीआरपी हेल्पलाइन नंबर 9454402544 और 0522-2288103, 2288104 और 2288105 पर फोन कर दर्ज करा सकते हैं। कंप्लेन के बाद नेक्स्ट स्टेशन पर कंप्लेनर को अटैंड किया जाएगा।