- बीआरडी में नई एक्स-रे मशीन के लिए शासन ने दिया बजट

GORAKHPUR: बीआरडी में आए पेशेंट्स की एक्स-रे जांच जल्द ही नई तकनीक वाली 80 लाख की मशीन से होने लगेगी। इस मशीन के लिए शासन ने बजट दे दिया है। पैसा मेडिकल कॉलेज के खाते में पहुंच गया है। जिसके बाद एक्स-रे कक्ष में 800 एमए मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पुरानी हो गई हैं मशीनें

बीआरडी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद एक्स-रे की तीन मशीनें लगाई गई थीं। इन्हीं मशीनों से मरीजों की जांच हो रही है। मशीन पुरानी होने के चलते आए दिन खराब हो जाती है जिससे पेशेंट्स को दिक्कत हो जाती है। इसके बाद ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नई मशीन लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया था। शासन ने हरी झंडी देते हुए 80 लाख रुपये खाते में भेज दिया है।

वर्जन

एक्स-रे मशीन के लिए धन मिल चुका है। खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही मशीन लगा दी जाएगी।

डॉ। राजीव मिश्रा, प्रिंसिपल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज