- जनसाधारण स्पेशल व कैंसिल या किसी ट्रेन के एवज में चलाई गई स्पेशल ट्रेंस में होगा लागू
- रेल मंत्रालय के निर्देश पर एनईआर सहित सभी रेलवे जोन्स में लागू की गई सेवा
- स्पेशल ट्रेंस से पैसेंजर्स का मोह भंग होता देख रेल मंत्रालय ने उठाया नया कदम
GORAKHPUR: रेलवे पैसेंजर्स के लिए राहत भरी खबर है। अब रेलवे पैसेंजर्स को स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए स्पेशल फेयर नहीं देना होगा। क्योंकि रेल मंत्रालय ने इसे पूरी तरह खत्म कर दिया है। इस सेवा को शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय की ओर से सभी रेलवे जोन्स को पत्र भेजा है कि इसे तत्काल लागू किया जाए। रेलवे मंत्रालय का पत्र मिलते ही इस सेवा को एनई रेलवे सहित सभी जोन्स में शुरू भी कर दिया गया है।
दो कंडीशन में मिलेगा फायदा
हालांकि यह सेवा सभी स्पेशल ट्रेंस में नहीं मिलेगा। इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से मानक तैयार किया गया है और कुछ शर्तो पर ही इसे लिमिटेड ट्रेंस में लागू किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ दो तरह की स्पेशल ट्रेंस में मिलेगी। पहला पैसेंजर्स इस सुविधा का फायदा सभी अनारक्षित जनसाधारण स्पेशल ट्रेंस में उठा सकेंगे और दूसरा ऐसी ट्रेंस में यह सेवा दी जाएगी, जोकि किसी कैंसिल या फिर किसी अन्य कारण से नहीं चल पा रही है। इसके अलावा चलने वाली ट्रेंस में पैसेंजर्स को स्पेशल चार्ज पे करना होगा।
हो रहा था नुकसान
रेलवे के जानकारों के मुताबिक ऐसे तो रेलवे की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेंस चलाई जाती है। इनमें पैसेंजर्स से स्पेशल किराया वसूला जाता है, इसलिए काफी कम संख्या में पैसेंजर्स स्पेशल ट्रेंस को पसंद करते हैं। बीते साल रेल मंत्रालय की ओर से कराए गए सर्वे में यह स्पष्ट हुआ है कि किराया अधिक होने की वजह से ज्यादातर पैसेंजर्स स्पेशल ट्रेंस से मुंह मोड़ रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने एनईआर सहित सभी रेलवे जोन्स में लागू कर दिया गया है।
रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेंस स्पेशल किराए पर ही चलाई जाती है, लेकिन अभी हाल ही में मिले रेलवे बोर्ड के पत्र में यह साफ तौर पर कहा गया है कि जनसाधारण स्पेशल व कैंसिल ट्रेंस के एवज में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेंस साधारण किराए पर ही चलाई जाएं। रेलवे बोर्ड के इस निर्देश को एनईआर में लागू कर दिया गया है।
- संजय यादव- सीपीआरओ, एनई रेलवे