- सभी एसी बसों में शुरू की गई तत्काल बुकिंग सेवा
- बस छूटने के छह घंटे पहले शुरू होगी तत्काल सर्विस
- तत्काल टिकट के लिए नहीं देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: रोडवेज बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेनों की तर्ज पर रोडवेज की लग्जरी में भी आपको तत्काल टिकट मिलेगा। जी हां, इसके लिए यूपी रोडवेज ने एक नई पहल शुरू की है जिससे कि आप सफर के छह घंटे पहले से लेकर बस खुलने तक भी टिकट हासिल कर सकते हैं। हालांकि यह सेवा रोडवेज की सिर्फ एसी वाल्वो, स्कैनिया, जनरथ व शताब्दी बसों में ही मिलेगी।
नहीं देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज बसों की लग्जरी सेवाओं में अब अगर किसी पैसेंजर को अचानक सफर करना पड़े तो वह तत्काल कोटे से सीटें बुक कर सकता है। इन सीटों की बुकिंग बस छूटने के छह घंटा पहले से लेकर बस छूटने तक होगी। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके लिए पैसेंजर को कोई एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। अलबत्ता वे अपने निर्धारित किराए में ही तत्काल कोटे से सीट पा सकेंगे।
हर बस में मिलेगी चार सीट
अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज की सभी लग्जरी व एसी बसों में तत्काल कोटे से सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी बसों में चार-चार सीटें होंगी जोकि पैसेंजर तत्काल कोटे की बुकिंग में पा सकेंगे। दरअसल अभी तक इन सीटों की बुकिंग सिर्फ वीआईपी पैसेंजर्स के लिए होती थी। ऐसे में उनके न आने पर यह सीटें खाली जाती थीं। इससे रोडवेज को रोजाना भारी नुकसान झेलना पड़ता था।
बॉक्स
वीआईपी को अब पहले कराना होगा रिजर्वेशन
वीआईपी पैसेंजर सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, सेना के जवान व मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए बसों में सीटें फिक्स होती हैं। ऐसे में अब इन पैसेंजर्स को सफर के लिए बस छूटने से छह घंटे पहले टिकट बुक कराना होगा। रोडवेज के मुताबिक अगर छह घंटे पहले वीआईपी सीटें नहीं बुक हुई तो इसे तत्काल कोटे से पैसेंजर्स के लिए बुक कर दिया जाएगा।
--------------
वर्जन
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए सभी लग्जरी एसी बसों में तत्काल कोटे से टिकट बुकिंग की सेवा शुरू की गई है। ऐसे में अब अचानक सफर करने वाले पैसेंजर्स को भी सीटें मिल सकेंगी। इसके लिए पैसेंजर्स से कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।
एसके राय, आरएम रोडवेज
बॉक्स
गोरखपुर से यहां के लिए मिलतीं एसी बसें