- अप्लाई करने के बाद एक हफ्ते के अंदर मिल जाएगा डीएल

- ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के निर्देश पर सख्त हुआ आरटीओ, अब दिखेगी तेजी

GORAKHPUR: अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो अब आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक दिन में ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आरटीओ में अप्लीकेंट का बायोमीट्रिक होने के एक हफ्ते के अंदर आपका डीएल घर पर पहुंच जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से तैयारी की जा रही है। शासन के आदेश पर आरटीओ भी इसे तत्काल प्रभाव से लागू कराने की तैयारियों में जुट गया है।

बाबुओं की वजह से होती है देरी

आरटीओ के सूत्रों की मानें तो इन दिनों डीएल बनाने की प्रक्रिया में काफी सुधार किया गया है। इससे टाइमिंग में काफी बचत होगी। अभी तक आरटीओ के बाबुओं की लापरवाही के चलते लोगों को समय से उनके डीएल नहीं मिल पाते हैं। इसके चलते विभाग की लगातार छवि खराब होती रही है। सूत्र बताते हैं कि बायोमीट्रिक में पास होने के बाद फिंगर व सिग्नेचर की प्रक्रिया होती है। इसके तत्काल बाद डीएल का प्रिंट करके उसे डिस्पैच करना होता है, लेकिन विभाग के कुछ लोगों की मनमानी के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है।

टीसी ने भी लगाई थी फटकार

बीते दिनों अपने एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आरटीओ का निरीक्षण करने आए एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर गंगाफल ने भी इसके लिए विभाग के बाबुओं को कड़ी फटकार लगाई थी। टीसी के निरीक्षण के दौरान सैकड़ों की संख्या में डीएल प्रिंट होकर दफ्तर में ही पड़े थे, लेकिन उनकी डिलीवरी नहीं की गई थी। इसके अलावा सैकड़ों डीएल स्वीकृत तो हो चुके थे, लेकिन बाबुओं की लापरवाही के चलते प्रिंट नहीं किया गया था। यह देखकर खफा टीसी ने उसी वक्त आरटीओ को सख्त निर्देश दिया था कि इसमें तत्काल सुधार किया जाए।

वन डे टारगेट

वहीं आरटीओ अधिकारियों ने इस निर्देश के बाद वन डे का टारगेट रखा है। आरटीओ अधिकारियों की ओर से इस बात की तैयारी की जा रही है कि लोगों को डीएल बनवाने के लिए सिर्फ एक बार ही आरटीओ आना पड़े। एक दिन में ही टेस्ट से लेकर बायोमीट्रिक आदि सभी काम हो जाए और एक हफ्ते के अंदर उनके डीएल उन्हें मिल जाए। इसके लिए आरटीओ ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है।

वर्जन

हम लोग इसकी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को आरटीओ का चक्कर न काटना पड़े। एक दिन में ही उनका काम पूरा हो जाए। इसके लिए सभी को निर्देशित किया गया है। अगर कर्मचारियों की ओर से इसमें कोई लापरवाही मिली तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-एके गुप्ता, आरटीओ एनफोर्समेंट