- रेलवे रिक्रूटमेंट सेल फॉर्म फिलिंग से एडमिट कार्ड डाउनलोड सभी प्रॉसेस को ऑनलाइन करने की तैयारी में

- पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर ग्रुप डी में एडमिट कार्ड के साथ ऑनलाइन व्यवस्था की हुई शुरुआत

GORAKHPUR : रेलवे का एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को अब अपने एडमिट कार्ड के घर पहुंचने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं उन्हें यह भी नहीं सोचना होगा कि उनका एडमिट कार्ड कब तक उनके पास पहुंच रहा है। रेलवे कैंडिडेट्स की आसानी के लिए अब इस संबंध में सोचना शुरू कर दिया है। उन्होंने फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने तक की सभी प्रॉसेस को ऑनलाइन मोड में ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर इन दिनों चल रही ग्रुप डी की भर्ती में इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है, अगर सबकुछ सही रहा और उनका यह इनिशिएटिव सक्सेफुल रहा, तो जल्द ही रेलवे के सभी एग्जाम में यह प्रॉसेस अपनाई जाएगी।

ऑनलाइन मोड में होगी सभी प्रॉसेस

रेलवे से जुड़े सोर्सेज की मानें तो कैंडिडेट्स की आसानी के लिए रेलवे इस बारे में सोच रहा है। रेलवे में रिक्रूटमेंट के लिए मिलने वाले फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट्स को इधर-उधर भटकना पड़ता है। कई बार उन्हें फॉर्म नहीं मिलते, वहीं कई बार फॉर्म जमा करने के लिए भी उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। मगर सभी प्रॉसेस ऑनलाइन होने के बाद जहां कैंडिडेट्स को सिर्फ एक जगह बैठकर फॉर्म भरने की फैसिलिटी मिल जाएगी, वहीं दूसरी ओर उनके फॉर्म चालान और एडमिट कार्ड भी रेलवे की वेबसाइट से ही मिल जाएंगे और कैंडिडेट्स को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

एडमिट कार्ड न मिलने की होती है शिकायत

रेलवे में रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को अक्सर यह शिकायत रहती है कि उनका एडमिट कार्ड घर नहीं पहुंचा। इस परमनेंट प्रॉब्लम को दूर करने के लिए रेलवे ने ऑनलाइन मोड में जाने का फैसला किया है। इससे न तो कैंडिडेट्स को ही एडमिट कार्ड के लिए परेशान होना पड़ेगा और न ही रेलवे को भी लगातार आने वाली शिकायतों से जूझना पड़ेगा। उन्हें बस एक क्लिक में अपने एडमिट कार्ड मिल जाएंगे। इसके साथ ही सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि डाक के थ्रू भेजे गए एडमिट कार्ड न पहुंचे की कंडीशन में उसमें लगने वाले पैसे की भी बचत होगी।

कैंप में मिलेगा एडमिट कार्ड

रेलवे कैंडिडेट्स की आसानी के लिए रेलवे की वेबसाइट पर तो एडमिट कार्ड अपलोड कर ही देगा, लेकिन अगर किसी कैंडिडेट्स को उसके बाद भी एडमिट कार्ड नहीं मिल सका तो उसके लिए वह रिक्रूटमेंट बोर्ड के ऑफिस में कैंप लगाकर एडमिट कार्ड इशु करेंगे। हालांकि कैंप लगाकर एडमिट कार्ड की प्रॉसेस अब भी अवेलबल है और एग्जाम के तीन दिन पहले से ही डुप्लिकेट एडमिट कार्ड इशु करने का काम स्टार्ट हो जाता है।

रेलवे ने पाइलट प्रोजेक्ट के तहत ग्रुप डी में ऑनलाइन प्रॉसेस शुरू की है। इससे कैंडिडेट्स को ईजली एडमिट कार्ड अवेलबल हो जा रहे हैं। वहीं जिनको नहीं मिल पाते हैं, तो उन्हें लखनऊ स्थित बोर्ड ऑफिस से डुप्लिकेट एडमिट कार्ड इशु किए जाते हैं। आगे क्या प्रॉसेस होनी है, यह बोर्ड मेंबर्स तय करेंगे।

- एके सिंह, चेयरमैन, आरआरसी