- एयरपोर्ट के विस्तार के साथ आने लगीं एयरलाइंस व एयरकैब कंपनियां
- बुकिंग के एक से डेढ़ घंटे में एयरपोर्ट पर हाजिर रहेगा आपके लिए एयर एंबुलेंस
- इमरजेंसी में सीरियस पेशेंट्स को सिटी से बाहर शिफ्ट करने में नहीं होगी दिक्कत
i good news
utkarsh.srivastava@inext.co.in
GORAKHPUR: इमरजेंसी में अब पेशेंट्स को दिल्ली, मुंबई या किसी दूसरे अन्य शहर में लेकर जाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। बहुत जल्द ही गोरखपुर में भी एक कॉल पर एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने लगेगी। एयरपोर्ट का विस्तार होने के साथ ही यहां पर तमाम एयरलाइंस कंपनियों के साथ एयरकैब कंपनियां भी आने लगी हैं। खास बात यह है कि यह सर्विस 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगी।
एयरकैब एविएशनदेगा सर्विस
एयर एंबुलेंस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी एयरकैब एविएशन ने गोरखपुर में अपनी सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी ने यहां एयरपोर्ट पर अपना स्टॉफ भी अप्वॉइंट कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस सर्विस के शुरू होते ही इमरजेंसी में गोरखपुर से पेशेंट्स को सिटी से बाहर ले जाने के लिए इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी के मुताबिक गोरखपुर में एक महीने में एयर एंबुलेंस की पांच से छह बार बुकिंग भी शुरू हो गई है।
बुकिंग कॉस्ट तय नहीं
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इसकी बुकिंग कॉस्ट तमाम फैक्टर्स पर डिपेंड करेगी। ऐसे में पेशेंट की कंडीशन से लेकर अगले शहर की दूरी और टाइमिंग आदि खास मायने रखती है। ऐसे में इसकी बुकिंग का कोई फिक्स रेट नहीं होता। अगर इमरजेंसी में आप एयर एंबुलेंस की सर्विस लेते हैं तो इसकी बुकिंग के एक से डेढ़ घंटे बाद आपको एयरपोर्ट पर एंबुलेंस मिल जाएगी। कंपनी के मुताबिक सर्विस प्रोवाइड कराने में एक से डेढ़ घंटे की टाइम लगने की वजह किसी एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट पर एंबुलेंस की लैंडिंग के लिए परमिशन आदि की फार्मेलिटी में लगने वाला टाइम है।
यह होंगी सुविधाएं
- जरूरत के मुताबिक 24 घंटे मिलेगी एयर एंबुलेंस की सर्विस।
- एयर एंबुलेंस पूरी तरह आईसीयू फैसिलिटीज से लैस होगी।
- इसमें एयरो मेडिकल क्रू की पूरी टीम मौजूद रहेगी
- एयर एंबुलेंस की सर्विस बिजनेस क्लास एयर क्राफ्ट जैसी होगी।
- एडवांस फैसिलिटीज के साथ हाइली ट्रेंड मेडिकल स्टॉफ भी होगा
---------------
इन सिचुएशन में पड़ती है जरूरत
- सीरियस पेशेंट्स को दूसरे शहर में शिफ्ट करने के लिए
- ट्रॉमा इंजरी जैसी कंडीशन में
- कैंसर के तत्काल आपरेशन के लिए
- वेटिंलेटर पर पेशेंट को शिफ्ट करने में
- तत्काल आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए
------------------------
ऐसे होगी बुकिंग
- सिविल एयरपोर्ट पर भी कराई जा सकती है एयर एंबुलेंस की बुकिंग।
- ऑनलाइन बुकिंग www.airclubaviation.com पर हो सकती है।
- 24 घंटे में कभी भी फोन नंबर 9650839959 या 9599423811 पर करा सकते हैं बुकिंग।
------------------
गोरखपुर से दूसरे शहरों में सीरियस पेशेंट्स को शिफ्ट करने के लिए एयर एंबुलेंस की सर्विस शुरू की गई है। बुकिंग के एक से डेढ़ घंटे में एयर एंबुलेंस प्रोवाइड कराई जा रही है। इस सर्विस का गोरखपुराइट्स किसी भी इमरजेंसी कंडीशन में लाभ उठा सकते हैं।
-अक्षय कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, एयरकैब एविएशन