गोरखपुर (ब्यूरो)।अब मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अस्पताल में ही ईएनटी और हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों का ट्रीटमेंट आसानी से हो सकेगा।
दो हड्डी रोग विशेषज्ञ
एयरपोर्ट स्थित नंदानगर में 100 शैया टीबी अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। शासन की ओर से संविदा पर पांच विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती कर दी है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि शासन की तरफ से संविदा पर पांच डॉक्टर मिल चुके हैं। जिसमें दो हड्डी रोग विशेषज्ञ, दो चेस्ट फिजिशियन और एक ईएनटी डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं। इससे मरीजों के इलाज में सहुलियत होगी।
20 डॉक्टर्स हैं तैनात
चार साल से चल रहे इस अस्पताल में इन दिनों चिकित्सा अधीक्षक समेत कुल 20 डॉक्टर्स हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या डेली 250 से 300 के आसपास है। हालांकि पहले से जनरल फिजिशियन दो, हृदय रोग के एक, सर्जन दो, बाल रोग के दो, प्रसूति रोग की एक, महिला संबंधित रोग की दो, चर्म रोग के एक और आंख के एक डॉक्टर शामिल है। इसके अलावा डेंटल हाईजिनिस्ट एक, आंख जांच के एक, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी व एक्सरे टेक्नीशियन भी तैनात हैं। हर दिन 25 से 30 एक्सरे व 10-12 अल्ट्रासाउंड होता है। लेकिन फार्मासिस्ट की कमी है। यहां स्वीकृत तीन पदों के सापेक्ष केवल एक फार्मासिस्ट की तैनाती है। वहीं दवा काउंटर से लेकर वार्ड तक के इंचार्ज हैं।
इन डॉक्टर्स की तैनाती
डॉ। शिवानंद सिंह (हड्डी)
डॉ। अमर सिंह (हड््डी)
डॉ। सुमित प्रकाश (चेस्ट फिजिशियन)
डॉ। शिवा मोहन पांडेय (चेस्ट फिजिशियन)
डॉ। रविश कुमार (ईएनटी)
100 बेड टीबी अस्पताल में पांच नए डॉक्टर मिल चुके हैं। अस्पताल में सभी प्रकार के मरीजों का इलाज होता है। अब हड्डी रोग, ईएनटी का भी इलाज होगा। यहां नेत्र रोग से लेकर प्रसव की सर्जरी तक का इंतजाम है। लोगों को यहां हर प्रकार के इलाज की सुविधा मिल रही है। धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
- डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ