गोरखपुर (ब्यूरो)। अब दोबारा ऐसी गलती ना हो और कंज्यूमर्स को समय पर सही बिजली का बिल मिले, इसके लिए बिजली निगम ने चारों डिविजन में एक-एक बिजली कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी है। यह बिलिंग एजेंसी के कर्मचारियों के साथ मिलकर डोर-टू-डोर मीटर रीडिंग की मॉनीटरिंग करेंगे। इससे कंज्यूमर्स तक प्रॉपर बिल पहुंचेगा और किसी तरह की गलत रीडिंग से छुटकारा मिलेगा।
घर बैठे ही मीटर रीडर्स बना देते हैं बिल
बिलिंग एजेंसी क्वैश कॉर्प के मीटर रीडर्स की गलती का खामियाजा आए दिन कंज्यूमर्स भुगत रहे हैं। गलत बिल मिलने की वजह से उसका सुधार कराने के लिए कंज्यूमर्स को बिजली ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। इसकी शिकायतें आए दिन बिजली निगम के अफसरों को मिल रही है। बताते चलें कि मीटर रीडर्स ने कंज्यूमर्स के परिसर में बिना गए ही बिल बना दिया। करीब 96 हजार कनेक्शनों पर आईडीएफ श्रेणी में बिल हुआ है। वहीं 22 हजार कनेक्शनों पर आरडीएफ श्रेणी में मीटर रीडर्स ने बिल बनाया है। इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली निगम ने हर डिविजन में मीटर रीडर्स के साथ एक-एक बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जो मीटर रीडिंग के दौरान मौजूद रहेंगे। मीटर रीडिंग की रिपोर्ट खंडों के बिजली अधिकारियों को सौंपेंगे। ताकि कंज्यूमर्स को सही बिजली का बिल मिल सके।
कई बार चेतावनी देने के बाद भी बिलिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रही है। कंज्यूमर्स को सही बिजली का बिल मिले। इसके लिए चारों डिविजन में बिजली कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जो मीटर रीडिंग के दौरान मौजूद रहेंगे, ताकि कंज्यूमर्स को बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो सके।
- ई। लोकेंद्र बहादुर सिंह, एसई शहर