गोरखपुर (ब्यूरो)। अब आईआरसीटीसी स्लीपर के साथ ही एयर कंडीशन कोच में भी लोगों को सफर कराएगा। गर्मी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने यह पहल करते हुए नया साउथ इंडिया दर्शन पैकेज लांच किया है, जिसके लिए गोरखपुर से ही ट्रेन पकड़ी जा सकती है।
शुरू हुई बुकिंग, गोरखपुर से सफर
गोरखपुर से साउथ इंडिया जाकर वहां के अहम मंदिरों का दर्शन करने की चाहत रखने वाले लोगों की उम्मीदें जल्द ही पूरी हो जाएंगी। रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मन्दिर दर्शन के साथ मदुरई में मीनाक्षी मंदिर देखने का भी मौका मिलेगा। वहीं तिरुवनन्तपुरम (पद्मनाभम् मन्दिर) से होते हुए कुरनूल टाउन (मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) तक का सफर भी होगी। इसकी शुरुआत गोरखपुर से होगी। इंटरेस्टेड पैसेंजर्स 30 मार्च से इसकी बुकिंग भी करा सकते हैं। पिछले माह करीब 2400 पैसेंजर्स तीर्थस्थलों के दर्शन किए थे।
28 अप्रैल से प्रस्तावित
गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन 28 अप्रैल से प्रस्तावित है। 10 रात और 11 दिन के इस खास पैकेज में पैसेंजर्स को एसी और नॉन एसी दोनों ही क्लास में सफर करने का मौका मिलेगा। 8 मई तक संचालित होने वाले इस टूर का फायदा गोरखपुर के साथ ही देवरिया, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी के लोग उठा सकते हैं। थर्ड एसी के लिए जहां पैसेंजर्स को 28,750 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, नॉन एसी का किराया 20,440 रुपए तय किया गया है। इसमें पैकेज में सिर्फ ट्रेन में एसी व नॉन एसी की सुविधा होगी, बाकी अन्य सुविधाएं जनरल कैटेगरी की होंगी।
यहां के कर सकेंगे दर्शन
रामेश्वरम (रामनाथ स्वामी मन्दिर)
मदुरई (मीनाक्षी मन्दिर)
कोवलम बीच
तिरुवनन्तपुरम (पद्मनाभम् मन्दिर)
तिरूपति में श्री पद्मावती मन्दिर
कपिलेश्वरा स्वामी मन्दिर
इस्कॉन मन्दिर
कालाहस्ती मन्दिर
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (कुरनूल टाउन)
यहां से बैठने की सुविधा -
गोरखपुर
वाराणसी
प्रयागराज संगम
लखनऊ
कानपुर
वीरांगना लक्ष्मीबाई
धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था
इस पैकेज में सफर के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी खानी, स्थानीय यात्रा, नॉन एसी बसों में और नॉन एसी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की गई है। स्वदेश दर्शन यात्रा के दौरान हाईजीन के हाई स्टैंडर्ड रखे जाएंगे और कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल के विभिन्न उपायों का अनुपालन करते हुए यात्रा सम्पन्न कराई जाएगी। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर बेवसाइट 222. द्बह्म्ष्ह्लष्ह्लशह्वह्म्द्बह्यद्व.ष्शद्व से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
इन नंबर्स पर करें कॉन्टेक्ट
गोरखपुर : 8595924273/8595924297,
वाराणसी : 8595924274/8287930939
प्रयागराज : 7081586383/8287930932
लखनऊ : 8287930908/8287930909/82879309022/8287930916
कानपुर : 8595924298/8287930934/ 8287930932
वर्जन
दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल पैकेज लांच किया गया है। इसमें एसी और नॉन एसी दोनों कोचेज से सफर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सारी सुविधाएं सामान्य श्रेणी की दी जाएंगी। 28 अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी। 30 मार्च से बुकिंग शुरू कर दी गई है।
- अजीत कुमार सिन्हा, सीआरएम, आईआरसीटीसी