- बांसगांव से जिला मुख्यालय तक बनेगी सीधी रोड
- लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने किया सर्वे
BANSGAON: बांसगांव तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से सीधे सडक मार्ग से जोडे़ जाने की कोशिश शुरू हो गई है। इसके लिए बांसगांव से जिला मुख्यालय तक सीधी रोड बनेगी। इस मार्ग के पूरा हो जाने पर बांसगांव से गोरखपुर का सफर मात्र आधे घंटे का हो जाएगा। इसके लिये लोक निर्माण विभाग गोरखपुर मंडल के मुख्य अभियंता एसपी सक्सेना के साथ दो अधिशासी अभियंताओं ने रविवार को अपने मातहतों के साथ सर्वे का काम पूरा कर लिया।
बांसगांव-धोबहाघाट का नवीनीकरण
लोक निर्माण विभाग खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि बांसगांव से धोबहाघाट तक की सड़क का नवीनीकरण के लिये आगणन तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धोबहाघाट से कुसमौल तक की 4500 मी। निर्माणधीन सडक के दोनों तरफ मात्र 1850 मी। की सड़क के दोनों तरफ बोल्डर पीचिंग का काम किया गया है। जबकि शेष सड़क के लिये रिवाइज इस्टीमेट बनाया जा रहा है। इसके अलावा इस मार्ग से जुडे़ अन्य सम्पर्क मागरें का एप्रोच बनाने के लिये भी मातहतों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है।
शासन को देंगे सर्वे रिपोर्ट
बांसगांव से गोरखपुर को सीधे जोडे जाने के लिये एनएच 29 पर स्थित मरवडिया कुआं के पूरब से अन्य जिला मार्ग योजना के अन्तर्गत सर्वे रिपोर्ट के साथ शासन को प्रस्ताव भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग खण्ड तृतीय के अधिषासी अभियंता विजय विजय सिंह भी मौजूद रहे। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राममूर्ति वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई जिला योजना समिति की बैठक में सदस्य संजय कुमार सिंह ने इसके लिये जोरदार तहल की थी। मंत्री ने इस मार्ग के महत्व को देखते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया था।