- डीएल में लगे चिप से वाहन-4 पर ट्रेस हो जाएगी ड्राइवर की डिटेल व लोकेशन
- तीन सवारी, बिना हेलमेट व तेज ड्राइविंग पर सॉफ्टवेयर से हो जायेगा चालान
- जीपीएस से ट्रैस कर वाहन-4 आपके घर भेज देगा चालान
GORAKHPUR: एक्सीडेंट कर गाड़ी लेकर भाग जाने और तेज रफ्तार फर्राटा भरने वाले अब बच नहीं पाएंगे। ऐसे लोगों के लिए आरटीओ ने एक विशेष सिस्टम तैयार किया है। इसके थ्रू आपकी जेब में रखा ड्राइविंग लाइसेंस ही आपकी जासूसी करेगा। अब अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ कर बच भी निकले तो भी इसकी जानकारी आरटीओ को हो जाएगी और चालान सीधा ऑनलाइन ही कटकर आपके घर पहुंच जाएगा।
डीएल की चिप खोलेगी पोल
आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक स्मार्ट कार्ड वाले ड्राइविंग लाइसेंस में ंलगी चिप इसमें मदद करेगी। यह चिप जीपीएस के जरिए सीधे आरटीओ ऑफिस से जुड़ी हुई है। इसके लिए आरटीओ ने एक नया सॉफ्टवेयर वाहन-4 तैयार किया है। जिसका सफल ट्रायल भी हो चुका है। ऐसे में ओवर स्पीड गाड़ी चलाने वालों, बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों या तीन सवारी चलने वालों की अब खैर नहीं होगी। इस सॉफ्टवेयर का सर्वर सीधा मुख्यालय से जुड़ा होगा। अधिकारियों के मुताबिक इस सेवा को नए साल में पूरे प्रदेश में शुरू कर दिया जाएगा।
नहीं चलेगा परिचय का हवाला
अभी तक कर्मचारियों के अभाव के चलते सिटी के सभी वाहनों पर नजर रखना आरटीओ के लिए बेहद मुश्किल होता था। इस सॉफ्टवेयर के जरिए यह समस्या काफी हद तक कम हो हो जाएगी। वहीं कई बार जब आरटीओ अधिकारी वाहनों की चेकिंग करते हैं तो कुछ रसूखदार या फिर दबंग किस्म के लोग चेकिंग टीम की किसी परिचित से फोन पर बात कराकर भी बच जाते हैं। ऐसे में वाहन-4 के आ जाने से उनकी ये मनमानी भी नहीं चल सकेगी।
वर्जन
वाहन-4 के जरिए विभाग को काफी सहुलियत होगी। उम्मीद है कि नए साल में इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। इसमें आरटीओ से संबंधित सभी जानकारियां पहले से अपडेट रहेंगी। जिससे कि वाहन के जरिए चालक तक और चालक के जरिए वाहन की हर जानकारी विभाग को मिलती रहेगी।
- राकेश सिंह, आरटीओ एनफोर्समेंट