गोरखपुर (ब्यूरो)।5 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है, इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10 अगस्त कर दिया गया है। गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया कि इन भूखंडों पर प्लास्टिक, रेडीमेड गारमेंट से जुड़ी इकाइयों के साथ सामान्य श्रेणी के उद्योग भी स्थापित किए जा सकेंगे। भूखंडों के क्षेत्रफल 510 वर्ग मीटर से लेकर 62 हजार 957 वर्ग मीटर यानी 15.5 एकड़ तक हैं। अब तक अप्लीकेशन जो आए हैैं, उनमें जनरल के 100, प्लास्टिक पार्क के लिए 35 व गारमेंट के लिए 5 आवेदन आए हैैं। आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। इन भूखंडों के आवंटन के बाद सितंबर या अक्टूबर में आयोजित होने वाले ग्राउंड ब्रेङ्क्षकग सेरेमनी में कई औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास भी हो सकेगा। इन इकाइयों की स्थापना से करीब चार हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और 12 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा।
बड़े आवंटन का है दावा
गीडा की ओर से किए दावे के मुताबिक, एक बार में यह अब तक का सबसे बड़ा आवंटन होगा। उद्योग सेक्टर 13, 15, 26 व 27 में स्थापित हो सकेंगे। रेडीमेड गारमेंट से जुड़ी ईकाइयां सेक्टर 26 में विकसित गारमेंट पार्क में स्थापित होंगी। इसके लिए 41 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। प्लास्टिक पार्क के लिए सेक्टर 28 में जगह दी जा रही है। यहां 88 भूखंड आवंटित होंगे।
निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए एक साथ 240 भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन आ रहे हैैं, लेकिन मांग को देखते हुए आवेदन की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 10 अगस्त कर दी गई है।
- पवन अग्रवाल, सीईओ गीडा