-एअर इंडिया ने रविवार को भी शुरू कर दी उड़ान
- रविवार को फ्लाइट के लिए पैसेंजर्स को होती थी दिक्कत
GORAKHPUR:
हवाई सेवा में विस्तार करते हुए एअर इंडिया ने गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अब सातो दिन उड़ान भरेगी। कंपनी के अनुसार पैसेंजर्स को बेहतर और अतिरिक्त सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यह सेवा बीते रविवार से ही शुरू हो गई है। 31 अक्तूबर के पहले तक एअर इंडिया की फ्लाइट रविवार छोड़ सप्ताह में छह दिन ही उड़ान भरती थी। ऐसे में रविवार को पैसेंजर्स पास सिर्फ स्पाइस जेट का ही विकल्प था। एअर इंडिया की भी फ्लाइट रविवार को शुरू हो जाने से अब पैसेंजर्स काफी सुविधा होगी।
रविवार को होती है ज्यादा भीड़
एअर इंडिया की पहल से पैसेंजर्स का सर्वाधिक लाभ होगा। दरअसल रविवार को अवकाश होने के कारण पैसेंजर्स की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रविवार को सिर्फ एक ही फ्लाइट होने की वजह से कुछ पैसेंजर को यात्रा से वंचित होना पड़ रहा था। नई सेवा से पैसेंजर की यह दिक्क्त काफी हद तक खत्म हो गई है।