- मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने किया निरीक्षण
- दिया निर्देश, प्री कूलिंग के साथ ही प्लेटफार्म पर लाए जाएं रैक
GORAKHPUR: अब रेलवे स्टेशन से ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनों की एसी बोगी में बैठकर गर्मी झेलने को मजबूर नहीं होना होगा। जी हां, ट्रेन के रैक को प्लेटफॉर्म पर प्लेस करने से पहले ही एसी बोगी को ठंडा कर दिया जाएगा। ऐसा न करने पर संबंधित विभाग के स्टाफ पर कार्रवाई तय है। बुधवार को मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों को प्री कूलिंग के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए।
जीएम करेंगे निरीक्षण
रेलवे स्टेशन यार्ड में 16 सितंबर को एनईआर के जीएम के प्रस्तावित निरीक्षण से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एके सिंह बुधवार की शाम रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने सभी प्लेटफामरें व यार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर विद्युत विभाग से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी अब यांत्रिक विभाग के अंतर्गत कार्य करेंगे। मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ने प्लेटफार्म पर ही सहायक विद्युत इंजीनियर व अन्य कर्मचारियों को बुलाकर निर्देश दिया कि हर हाल में प्लेटफार्म पर रैक प्री कूलिंग के साथ प्लेस होना चाहिए। सीएमई ने प्लेटफार्म के एप्रेन की सफाई जेट मशीन से करने का निर्देश दिया। फिलहाल प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर जेट मशीन से सफाई होती है। अन्य प्लेटफामरें के लिए भी टेंडर हो चुका है।