- गुरुवार से गोरखपुर शहरवासियों को 22, जबकि ग्रामवासियों को मिलेगी 14 घंटे बिजली
- पूर्वाचल में सबसे ज्यादा बिल जमा होने पर पॉवर कॉर्पोरेशन ने दिया तोहफा
GORAKHPUR: इस बार की गर्मी गोरखपुराइट्स को पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। बिजली विभाग 17 मार्च से गोरखपुराइट्स पर्याप्त बिजली सप्लाई देगा। सीएम के आदेश का पालन करते हुए लखनऊ शक्ति भवन ने जिले के सभी सब स्टेशनों को निर्देश मिल चुका है। अब गोरखपुर के शहरीय अंचल को 22 घंटे और ग्रामीण अंचल को 14 घंटे तक बिजली मिलेगी। आदेश का पालन करते हुए बिजली विभाग ने शहर और गांवों में बिजली सप्लाई करने व्यवस्था में जुट गया है।
घंटों गुल रहती थी बिजली
गोरखपुर की बिजली सप्लाई को लेकर गर्मी के मौसम में अक्सर हंगामा होता रहता है। गोरखपुर वासियों को सामान्य मौसम में 18 से 20 घंटे तक, जबकि भीषण गर्मी के मौसम में 16 से 18 घंटे तक शहर में बिजली सप्लाई होती रहती है। कई बार तो बहुत अधिक हालात खराब हो जाती थी दिन में 10 से 11 घंटे के लिए बिजली गुल हो जाती थी। जिसके कारण कई बार हंगामा की भी नौबत आ गई है। सबसे अधिक हंगामा रुस्तमपुर और शाहपुर सब स्टेशन पर होता है।
लोकल फॉल्ट भी होंगे कम
राप्तीनगर के एसडीओ वाईके चतुर्वेदी का कहना है कि शहर को जितनी अधिक बिजली मिलेगी। उतना लाभ पब्लिक के साथ ही विभाग को भी होगा। पब्लिक को अधिक बिजली मिलेगी तो अधिक बिल जमा करें वहीं अधिक बिजली मिलने से लोकल फॉल्ट भी कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जब लगातार बिजली सप्लाई होती है, तो तार और ट्रांसफॉर्मर्स पर लोड एक सामान बना रहता है। इससे अचानक लोड नहीं बढ़ता है और फॉल्ट के चांसेज कम हो जाते हैं।
इस समय मिलेगी बिजली
शहर 22 घंटे
कटौती समय सुबह 9 से 10 बजे और रात को 9 से 10 बजे
ग्रामीण 14 घंटे
सप्लाई का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक
सभी सब स्टेशनों को शक्ति भवन से शहर और ग्रामीण अंचल में पर्याप्त बिजली सप्लाई का आदेश आ चुका है। इसको पालन भी शुरू कर दिया गया है। अब बिजली लोगों को पर्याप्त मिलेगी।
डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन